डोंगरगांव राजनांदगांव की घटना पर देश भर मे आक्रोश …..हरियाणा जैन समाज द्वारा जैन समाज पर की अभद्र टिप्पणी पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को की गई शिकायत…. कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ऑल इंडिया जैन महासंघ ने भी पत्र प्रेषित किया

डोंगरगांव राजनांदगांव की घटना पर देश भर मे आक्रोश …..हरियाणा जैन समाज द्वारा जैन समाज पर की अभद्र टिप्पणी पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को की गई शिकायत…. कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ऑल इंडिया जैन महासंघ ने भी पत्र प्रेषित किया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 22 अगस्त। डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा जैन समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी (जैन मन्दिर व जैन दुकानों के सामने मांस काटकर फेंकने बारे ब्यान) हीरा निषाद की गिरफ्तार करने की मांग की गई।

दिनांक 21-08-2024 को प्रातः लगभग 9:30 बजे एसटीएससी समाज द्वारा आयोजित भारत बन्द के दोरान डोंगरगांव नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद ने जैन समाज के लोगों की खुली हुई दुकानों में जाकर उन्हे धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे मन्दिरों और दुकानों में बकरा-मुर्गा कटवाकर फेंकवा दूंगा तथा यह भी कहा कि महावीर जयन्ति के समय मांस-मदिरा की दुकानें खुलवाऊंगा, तुम लोगों ने जो करना है करलो, मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड सकता।

नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा सार्वजनिक तौर पर जैन समाज के तीर्थंकर और पारम्परिक त्योहार पर की गई अभद्र टिप्पणी और दी गई धमकी के लिए उन्हे तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी और दी गई धमकी से भारत का सकल जैन समाज आक्रोशित एवं आहत है।

बता दें कि जैन समाज शान्तिप्रिय अल्पसंख्यक समाज है जो किसी भी धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष के व्यक्तिगत विषयों में कभी कोई दखल नहीं देता है और हमारे धर्म या तीर्थंकरों के प्रति कोई गलत शब्दों का इस्तेमाल करे तो यह भी बर्दाश्त नहीं करता है। अतः उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में आपसे अनुरोध है कि श्री निषाद को तुरंत गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा भारत का पूरा जैन समाज उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी पुरी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

इसकी प्रति निम्न को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू प्रेषित की गई…

1 नरेन्द्र मोदी, प्रधान मन्त्री भारत सरकार। 2 अमित शाह, गृह मन्त्री भारत सरकार

3 किरेन रिजिजू माननीय केन्द्रीय केबिनेट मन्त्री अल्पसंख्यक मन्त्रालय भारत सरकार।

4 इकबाल सिंह लालपुरा, चेयरपर्सन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

Chhattisgarh