6 वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया

6 वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 25 अगस्त।

ऑपरेशन प्रहार के तहत सकरी पुलिस की कार्यवाही।

विवरण:- पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अधिक से अधिक वारंट तामिली एवं गिरफ्तारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र में वारंट तामिली अभियान के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। सकरी पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों मे दबिश देकर 06 गिरफ्तारी वारंटों की तमिली की गई एवं वारंटियों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वारंटियों की सूची:-

  1. नरेन्द्र कुमार साहू पिता राधेलाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी चोरभट्ठी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर
  2. विकास वर्मा पिता रज्जू वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर
  3. राकेष सूर्यवंशी पिता षिव कुमार सूर्यवंषी उम्र 20 वर्ष निवासी देवरीकला थाना सकरी जिला बिलासपुर
  4. नरेन्द्र सूर्यवंशी पिता षिव कुमार सूर्यवंषी उम्र 27 वर्ष निवासी देवरीकला थाना सकरी जिला बिलासपुर
  5. रतिश सूर्यवंशी पिता षिव कुमार सूर्यवंषी उम्र 19 वर्ष निवासी देवरीकला थाना सकरी जिला बिलासपुर
  6. अमित यादव उर्फ ज्वाला पिता पुनीत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
Chhattisgarh