राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 25 अगस्त 2024। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 से 27 अगस्त 2024 तक आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत नेहरू हॉकी बालक 15 व 17 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष की स्पर्धा का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटफ्र हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। प्रतियोगिता में राज्य के 5 संभाग बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं मेजबान दुर्ग अंतर्गत नेहरू हॉकी के बालक वर्ग 15, 17 वर्ष एवं बालिका वर्ग 17 वर्ष में प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।- । इस अवसर पर हॉकी इंडिया के सहसचिव एवं छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, सहायक संचालक शिक्षा श्री आदित्य खरे, प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। 24वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए 17वर्ष बालक के पहले मैच में रायपुर को 2 अंक प्राप्त हुआ। वहीं दुसरे मैच में सरगुजा व बिलासपुर का मैच बराबरी पर रहा। तीसरे मैच में दुर्ग ने रायपुर को 2-0 गोल से बालिका 17 वर्ष वर्ग में बस्तर ने रायपुर को 14-0 गोल से सरगुजा ने बिलासपुर को 5-0 गोल से दुर्ग ने रायपुर को 8-0 गोल से 15 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर ने रायपुर को 8-0 गोल से सरगुजा ने बिलासपुर को 3-0 गोल से दुर्ग ने रायपुर को 15-0 गोल से पराजित किया।