व्यापार विहार में लगे सीसीटीवी
कैमरे का निरीक्षण किया गया
व्यापारियों को सुरक्षा के संबंध में दिए
गए आवश्यक दिशा निर्देश
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा आज थाना तारबाहर क्षेत्र में स्थित व्यापार विहार में समस्त व्यापारियों की बैठक ली गई । व्यापारियों द्वारा व्यापार विहार के कार्यालय में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा प्रत्येक व्यापारी से चर्चा की गई तथा व्यापार विहार में होने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
व्यापार विहार परिसर में लगे कमरों के संबंध में तथा अन्य संभावित स्थानों पर अपराधों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से और कैमरे लगाने के संबंध में तथा अन्य सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश समस्त व्यापारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया। इसी तारतम्य थाना तारबाहार में तारबाहर व्यापारी संघ ,राजीव विहार पुराना पुराना बस स्टैंड के व्यापारियों के साथ-साथ तार बाहर थाना क्षेत्र के सभी होटल,रेस्टोरेंट, कैफे,पान ठेला तथा अन्य दुकानदारों की संयुक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज के द्वारा ली गई जिसमें सभी व्यापारियों को आगामी त्यौहार,नए वर्ष के मद्देनजर भीड़ भाड़ होने से तथा निर्धारित समय पर दुकानों को बंद करने रहवासी क्षेत्र में डीजे संचालकों को निर्धारित मापदंड में साउंड सिस्टम बजाने तथा समय पर बंद करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।