राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के कांग्रेस की विधायक पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती छन्नी साहू चंदू साहू ने कल ग्राम छुरिया में आयोजित अत्याचार एवं अन्याय के विरूद्ध जन हुंकार रैली का विशाल प्रदर्शन क्षेत्रवासियों कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं, पार्टीजनों के साथ निकली विधायक छन्नी साहू के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी थे। विशाल प्रदर्शन मेें कहा कि मैं आंदोलन से जन्मी हूं। अपनी मागों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ती रहूंगी। उन्होंने कहा कि धर्म जाति समाज को बांटने वाली राजनीति बर्दास्त नहीं की जायेगी। विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि उनकी रैली व प्रदर्शन शासन के विरूद्ध नहीं, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली व नौकरशाहों को जवाब है। उन्होंने कहा सरकार को बदले तीन वर्ष हो गये। लेकिन प्रशासन का नजरिया व अफसरों का काम काज पिछले सरकारों की तरह चल रहा है। ये नौकरशाहों कांग्रेसियों के साथ ही आज भी पक्षपात एवं दुव्र्यभावाना पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो जेल भरो आंदोलन किया जावेगा।
श्रीमती छन्नी साहू ने वार्तायूएनआई एवं अमर छत्तीसगढ़ वेबपोर्टल दैनिक अखबार से चर्चा करते हुए कहा कि बिना जांच विवेचना एवं नोटिस के मेरे पति के विरूद्ध जुर्म पंजीबद्ध किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन किसके दबाव है। किसके इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस वाहन स्वराज माजदा के चालक ने उनके पति के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट लिखवाई यदि उस पर उसकी निष्पक्ष जांच करायी जाती तो, चौकाने वाले तथ्य उजागर होते। किस प्रकार ठेकेदार उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस को बाध्य किया है। श्रीमती छन्नी साहू ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वाहन की संपूर्ण जांच फर्जी रायलटी पर्ची की जांच, क्षमता से अधिक माल का परिवहन, बंद रेत खदान को चालू बताकर वाहन को छुड़ाना इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दु है।
कांग्रेस विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की सरकार बनने के साथ ही कई जनहीत के मुद्दो को लेकर व अन्य विषयों को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचती रही है। चर्चाओं के अनुसार विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, संसदीय क्षेत्र व पूरे प्रदेश में कांग्रेस खुले रूप से दो फाड़ में बंटी हुई है। जिसमें दो नेता अलग अलग अपने समर्थकों के साथ परोक्ष रूप से दिखते है।
श्रीमती छन्नी साहू ने कल अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय छुरिया में पार्टीजनों, कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों के साथ विशाल जनहुंकार रैली का प्रदर्शन किया। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे। यह भी उल्लेखनीय है कि जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का छुरिया व आसपास के लगभग अधिकांश वन व आदिवासी बाहुल्य एवं गहन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है।
अत्याचार व अन्याय को सहना भी एक तरह का अपराध है एवं अपराधियों को संरक्षण देना है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र व राजनांदगांव जिले में पिछले कुछ वर्षों से जो चल रहा है यह किसी से छिपा नहीं है। आज से मैं अपने क्षेत्र की जनता को साथ लेकर जनहुंकार रैली कर रही हूं। उपरोक्त बातें खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने छुरिया में आयोजित प्रशासन के खिलाफ जनहुंकार रैली व प्रदर्शन में कही।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि उनकी यह रैली व प्रदर्शन शासन के खिलाफ नहीं बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली व नौकरशाहों को जवाब है । विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि सरकार को बदले तीन वर्ष हो गये हैं लेकिन प्रशासन का नजरिया व अफसरों का कामकाज पिछली सरकारों की तरह चल रहा है। कांग्रेसियों के साथ आज भी पक्षपात एवं दुर्भावनापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
मंगलवार को जनपद पंचायत परिसर में सर्वसमाज, सर्वदलीय लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई। लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से थाना छुरिया पहुंचकर विधायक पति चंदू साहू पर बगैर जांच एवं विवेचना के अपराध दर्ज किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निर्दोष होने के बाद भी उन्हें इस प्रकरण में फंसाया गया है और इसके विपरीत अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले वास्तविक अपराधियों को बचाया जा रहा है। इन्हें पुलिस का भरपूर संरक्षण मिला हुआ है। लगभग दो घण्टे तक थाना छुरिया के मुख्य प्रवेश द्वार पर विधायक श्रीमती साहू के साथ आए सर्वदलीय समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर प्रदर्शन किया।
मेरे पति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट
4 दिसंबर को क्षेत्र के दौरे के दौरान छुरिया वनोपज जांच नाका के सामने रेत से भरी खड़ी एक स्वराज माजदा से सामान्य जानकारी एवं पूछताछ करने पर उनके पति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। आदिवासी युवक को सामने कर झूठी रिपोर्ट के साथ एसटी,एससी एक्ट तथा गाली गलौच का जुर्म पंजीबद्ध कराया गया। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने आश्चर्य व्यक्त किया कि बिना जांच विवेचना एवं नोटिस के मेरे पति के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया गया। इससे समझा जा सकता है कि पुलिस प्रशासन किसके दबाव व इशारे पर काम कर रहा है। विधायक श्रीमती साहू ने खुलासा किया और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिस वाहन स्वराज माजदा के चालक ने उनके पति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाई है यदि उस पर इसकी निष्पक्ष जांच करायी जाये तो कई चौकाने वाले तथ्य उजागर होंगे। वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है। वाहन का 2019 से टैक्स नहीं पटा है। जिस रॉयल्टी पर्ची को दिखाकर वाहन को छुड़ाया गया है वह पर्ची पूरी तरह फर्जी है। स्वराज माजदा में 10 टन माल का परिवहन बता रहे हैं जबकि तीन टन से अधिक माल नहीं भरा जा सकता। जिस रेत खदान से चार दिसंबर को रेत का परिवहन बताया जा रहा है वह खदान 15 जून 2021 से बंद है। खनिज विभाग ने ठेकेदार द्वारा जमा कराई गई रॉयल्टी पर्ची व स्वराज माजदा को छुड़ाई गई है पर्ची में परिवहनकर्ता का नाम अलग-अलग है। ऐसे कई तथ्य है कि जिसकी जांच नहीं हुई और वाहन को छोड़ दिया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि अफसरों ने माफियाओं से मिलीभगत कर कार्यवाही से बचने एवं अवैध उत्खनन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मेरे पति के खिलाफ झूठा जुर्म दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन”
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के नाम वहां उपस्थित एडिशनल एस.पी. श्री बरई को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उक्त घटना में वाहन मालिक एवं वाहन चालक ने अपनी अपराधिक गतिविधियों को छिपाने के लिए मेरे पति के खिलाफ इस प्रकार का कृत्य किया गया है। दरअसल वन विभाग द्वारा जप्त स्वराज माजदा वाहन क्र. सीजी. 08 ए.एम. 3698 का फिटनेस 31 अक्टूबर 2021 तक तथा 2019 से टैक्स बकाया है। इस प्रकार वाहन चालक और वाहन मालिक स्वयं विधि विरूद्ध तरीके से वाहन चला रहे थे जिसकी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
”एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं तो जेल भरो आंदोलन- जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपने वहां पहुंचे सर्वदलीय समाज के लोगों ने एक सप्ताह के भीतर फर्जी रॉयल्टी की जांच कर आरोपी के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज करने की मांग की है । कार्यवाही नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।