बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 31 अगस्त। श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2024 का शुभारंभ शनिवार को हुवा। पूरे विधि विधान से भगवान जी को आठ दिनों के लिए नेहरू नगर स्थित पयूषर्ण पर्व स्थल में विराजमान किया गया। जहां विशेष पूजा अर्चना की गई । पर्व 31 अगस्त से 7 सितंबर तक संपन्न होगा । सुबह कल्पसूत्र का वाचन विशेष पूजा, सामायिक, प्रतिक्रमण, आरती एवं रात्रि में भक्ति संपन्न हुवा ।
कोलकाता, मुंबई, सूरत से श्रावकों को धर्म लाभ देने उपासक- उपासिका के आगमन पर समाज के श्रावक श्राविकाओ द्वारा स्टेशन में स्वागत कर प्रवचन स्थल पहुंचाएं । जहां कल रविवार से जैन तेरापंथी समाज का दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन वैशाली नगर में एवं जैन गुजराती समाज का प्रवचन एवं अन्य धार्मिक आयोजन जैन भवन टिकरापारा में संपन्न होगा ।
पर्युषण महापर्व के पहले दिन सुबह नेहरू नगर विमल चोपड़ा के निवास से भगवान जी को लेकर सांई मंदिर एवं तिरंगा चौक के बीच नेहरू नगर में स्थित स्थल में विराजित किया गया। जहां पर पूजन वेशभूषा धारण कर कई तरह के पाठ से शुद्धि का कार्य कर भगवानों को विराजमान किया गया । विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान जी को स्थापित की गई । पश्चात समाज के श्रावक श्राविकाओ द्वारा पक्षाल पूजा, प्रार्थना की गई। सामूहिक जाप, दादा गुरुदेव इकतीसा का पाठ एवं अंत में विशेष आरती की गई। इसके पश्चात समाज की श्रीमती शोभा मेहता, श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया ।
रात्रि में धार्मिक संगीत संध्या संपन्न हुवे । जिसमें समाज के छोटे बच्चों से लेकर सभी भक्ति में शामिल होकर एक से बढ़कर एक भक्ति प्रस्तुत हुआ जो की देर रात तक चला। चातुर्मास लगते ही जैन समाज के घरों में बड़ी संख्या में तपस्या करने के साथ साथ आज से हरी सब्जी, जमीकंद का त्याग, सूर्यास्त पूर्व भोजन का त्याग करने लगे है। इस अवसर पर छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक तप, तपस्या, आराधना में लीन होने लगे। पहले दिन कई तरह के उपवास एवं त्याग का पालन घर घर किया जा रहा ।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक विमल चोपड़ा, नरेंद्र मेहता, इन्दरचंद बैद, सुभाष श्रीश्रीमाल, अमित मेहता, मलय मुनोत, संजय छाजेड़, कविता मुनोत, अमिता गोलछा, शिल्पी डाकलिया, चंदन चोपड़ा, संगीता चोपड़ा, अपेक्षा चोपड़ा, अंजली मेहता, मीनू मेहता, तुषार मेहता, भव्या, मौली एवं जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में उक्त आयोजन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ।
बोली का लाभ
शांति कलश एवं आरती की बोली श्रीमती विनी आकाश अग्रवाल, पांच ज्ञान की बोली सुभाष अनुराग श्रीश्रीमाल एवं कल्प सूत्र पोथा जी को बैठाने की बोली श्रीमती कचरी बाई देवी प्रवीण गोलछा ने लाभ लिया ।
जागृति बेन शाह मुंबई और जिगना बेन सेठ कोलकाता देंगी प्रवचन
श्री दशाश्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ टिकरापारा में महापर्व पर्युषण पर्व गुजराती जैन भवन में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ 1 सितम्बर से 8 सितम्बर तक मनाया जाएगा । पर्युषण महापर्व को 8 दिनों तक धार्मिक पुस्तकों का वाचन और धर्म ध्यान, सामायिक, प्रतिक्रमण, धार्मिक भक्ति किया जायेगा। पर्व में धार्मिक का वाचन एवं प्रवचन देने के लिए जैन धर्म के राष्ट्र संत परम गुरुदेव श्री नम्र मुनि महाराज साहब के द्वारा दो बहन को भेजा जा रहा है जिसमे शासन प्रभावक जागृति बेन शाह (मुंबई) और शासन प्रभावक जिगना बेन सेठ (कोलकाता) का शनिवार को बिलासपुर आगमन हुवा ।
सूरत से प्रवचन देने उपासिका मंजू सेठिया एवं जयंती सिंगी शहर पहुंची
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की महत्ती कृपा से पर्युषण महापर्व की आराधना करवाने हेतु दो उपसिका बहाने सूरत से बिलासपुर पधार चुकी है।प्रवचन उपासिका मंजू सेठिया सहयोगी उपासिका जयंती सिंगी शनिवार को सूरत से बिलासपुर पधारी एवं वैशाली नगर निवासी गोलछा हाउस में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले पर्युषण महापर्व पर दिनभर धर्म की प्रभावना करेंगी । प्रात: प्रार्थना, सुबह 9:00 बजे से व्याख्यान, दोपहर में धर्म चर्चा, संध्या प्रतिक्रमण एवं रात्रि में व्याख्यान होगा।