पर्युषण महापर्व – 2024…समता परिसर में सुबह प्रार्थना, युवक-युवतियों के लिए LIFE-STYLE पर शिविर, अंतगढ़ सूत्र वांचन, प्रवचन…. शाम को प्रतिक्रमण…. महासती श्री सुयशा श्री जी मसा आदि ठाणा 5 के सानिध्य में

पर्युषण महापर्व – 2024…समता परिसर में सुबह प्रार्थना, युवक-युवतियों के लिए LIFE-STYLE पर शिविर, अंतगढ़ सूत्र वांचन, प्रवचन…. शाम को प्रतिक्रमण…. महासती श्री सुयशा श्री जी मसा आदि ठाणा 5 के सानिध्य में

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 31 अगस्त।

आ रहे हैं पर्व पर्युषण, हो जाओ सब तैयार
तप- त्याग से हमको, करना है जीवन श्रृंगार

सानिध्य – परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका महासती श्री सुयशा श्री जी म. सा. आदि ठाणा 5️⃣

चातुर्मास स्थल – समता परिसर, रायपुर

पर्युषण महापर्व में दैनिक कार्यक्रम
(1/9/24 से 8/9/24 तक)

1️⃣ सुबह 6.45 से 7.45 तक
प्रार्थना, युवक – युवतियों के लिए LIFE-STYLE विषय के अंतर्गत विशेष शिविर
(विशेष – शिविर में भाग लेने वालों के स्वल्पाहार की व्यवस्था संघ की भोजनशाला में रखी गयी है। यह शिविर कल 31/8/24 से ही प्रारंभ हो रहा है )

2️⃣ सुबह 8.15 बजे से – अंतगढ़ सूत्र वांचन, प्रवचन, पर्युषण के रंग – ज्ञान ध्यान के संग (श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा आयोजित विविध विषय आधारित प्रश्न-पत्र)

3️⃣ दोपहर 2 से 4 बजे – प्रतिदिन ONE-DAY शिविर, एवं विविध ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता (सभी के लिए)

4️⃣ शाम लगभग 6.15 बजे से – सांयकालीन प्रतिक्रमण, चौबीसी, ध्यान के माध्यम से भाव यात्रा एवं प्रश्नोत्तरी (पूज्य म. सा. के सानिध्य में सिर्फ महिलाओं के लिए)

निवेदन – सांयकालीन प्रतिक्रमण की व्यवस्था इस प्रकार है।
श्राविकाओं के लिए – समता परिसर, धाड़ीवाल ज्ञान भवन, समता मुकीम भवन एवं अरिहंत हाइट्स
श्रावकों के लिए – समता परिसर, सुराना भवन एवं समता मुकीम भवन

आइये आप और हम सभी मिलकर इस बार महापर्व पर्युषण में तप से अपने जीवन का श्रृंगार करें और अपनी आत्मा का उद्धार करें।

निवेदक
श्री साधुमार्गी जैन संघ
श्री साधुमार्गी जैन महिला समिति
श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ
श्री साधुमार्गी जैन समता बहु मंडल

Chhattisgarh