ब्रम्हाकुमारीज का राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान सम्मान समारोह संपन्न

ब्रम्हाकुमारीज का राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान सम्मान समारोह संपन्न


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) स्थानीय वरदान भवन स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय एवं ग्राम विकास प्रभार द्वारा आयोजित कल राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने भाग लिया। संस्कार परिवर्तन द्वारा सशक्त किसान एवं समृद्धि खेती विषय पर अपने विचार विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू , कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ आर एन सिंग, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. बी . एस. राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित किसान भाईयों को यौगिक एवं जैविक खेती करने के लिए विशेष जानकारी दी। कवर्धा एवं राजनांदगांव जिले के ब्रम्हाकुमारीज संस्था की प्रमुख  संचालिका राजयोगिनी ब. कू. पुष्पा बहन ने किसान सम्मान समारोह के आयोजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमारे विचारों का भी फसल एवं प्रकृति पर प्रभाव पड़ता है। आयोजन के प्रारंभ में उपस्थितजनों के सम्मान में बालिक भाविका ने दिव्या एवं ब. कू. दीपक भाई ने स्वागत नृत्य प्रस्तत किया। कार्यक्रम में विधायक दलेवर साहू की धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री साहू वर्षों से प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान से जुड़े खरोरा के कृषक व गणमान्य नागरिक समाज सेवी संजीव देवांगन, वरिष्ठ कृषक खेलू राम साहू, दशरथ चंद्राकर, बृभू राम साहू , तखत साहू, नंद कुमार सिन्हा, रोहित यादव, कृष्ण कुमार, रोहन साव, जवाहर सिन्हा, भागचंद सोमानी, जितेन्द्र साहू, गजेन्द्र साहू, देवार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था की ओर से मंचस्थ अतिथियों एवं समस्त किसान भाईयों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। उपस्थितजनों ने ब्रम्हाभोजन भी स्वीकार किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक एवं छत्तीगढ़ राज्य पिछडा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने कहा कि विश्वास के आधार पर ही सबकार्य सहज संभव हो जाता है । स्वयं का उदाहरण देते हुये उन्होने कहा कि अपनी खेती में काम करने वाले मजदूरों को भी परिवार की तरह मानते है और उन पर विश्वास करते है जिससे वे भी पूरी जिम्मेवारीसे अपना कार्य अच्छी तरह करते है इसलिये सदा निश्चिंत रहते है । ईश्वर पर विश्वास के साथ साथआध्यात्म को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिये । ज्ञातव्य हो कि प्रगतिशील किसान के रूप में उनकीपहचान है । सस्ं कार परिवर्तन द्वारा सशक्त किसान और समृद्ध खेती विषय पर मुख्य वक्ता राजनांदगॉवएवं कबीरधाम जिले में स्थित समस्त ब्रह्माकुमारीज संस्था की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने कहा कि हमारे विचारों का भी फसल एवं प्रकृति पर प्रभाव पडता है । हम अपने व्यवहारिक जीवनमें सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा शिव की याद में रहकर कार्य करते है तो आश्चर्यजनक परिणाम मिलतेहै और सदा सफलता मिलती है । किसान भाई अपनी खेती में शाश्वत यौगिक खेती का प्रयोग करे तो उन्हे बहुत लाभ होगा । इसके लिये ब्रह्माकुमारीज संस्था में सीखाये जाने वाला राजयोग मेडिटेशन काप्रयोग बहुत मददगार साबित हो सकता है । सभा में राजयोग मेि डटेशन का अभ्यास भी कराया गया असीम शांति की अनुभूति हुई । ब. कू . प्रभा ने सम्मान समारोह का गरिमामय संचालन किया  एवं ब कू्. एम डी सोमानी ने आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शासकीय कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ आर.एन सिंह एवंशासकीय कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बी.एस. राजपूत ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुये किसान भाईयों को यौगिक एवं जैविक खेती करने के लिये विशेष जानकारियॉ दी ।किसान भाईयों के सम्मान में नन्ही बालिका भाविका , दिव्या एवं ब्रह्माकुमार दीपक भाई नेस्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया एवं ह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई ने आभार व्यक्त किया । 

Chhattisgarh