महिलाएं शिकायत, समस्या लेकर आयोग में कभी भी आ सकती है – डॉ नायक

महिलाएं शिकायत, समस्या लेकर आयोग में कभी भी आ सकती है – डॉ नायक

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. किरणमयी नायक ने कहा महिलाएं अपनी शिकायत, समस्याएं लेकर कभी भी आयोग में आ सकती है। वैसे आयोग चाहता है कि प्रत्येक जिले में पहुंचकर महिलाओं की शिकायत, समस्याओं का समाधान करें। वैसे आवश्यक हो तो महिलाएं, रायपुर भी आ सकती है। जहां माह में चार बार सुनवाई होती है। लेकिन आयोग चाहता है कि महिलाओं का मामला जिलों में ही निपटे। वैसे भी उनको किसी भी प्रकार खर्च नहीं लगता। रायपुर नहीं आ सकती है महिलाएं तो जिले में मिल सकती है। अति आवश्यक है तो प्रकरण रायपुर भी भेजा जा सकता है। महिला आयोग ने कहा आज राजनांदगांव में 9 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें पांच मामले पूरी तरह से नस्तिबद्ध किये गये। दो आवेदनों पर कार्यवाही एवं दो आवेदन पुलिस के पास लंबित है। 
छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक आज यहां फरियादी महिलाओं की शिकायतों, आवेदनों पर उनसे चर्चा की। उन्हें मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा राजनांदगांव में ज्यादा मामला नहीं है। अत: शिकायत कर्ता व पीडि़त चाहे तो रायपुर आ सकते है। उन्होंने बताया का आज दो प्रकरण आये। जिसमें एक स्कूल कर्मचारी ने महिला प्रिंसपल के विरूद्ध शिकायत की तथा एक प्रकरण ज्यादा ध्यान देने योग्य था जिसमें सीएमओ के विरूद्ध शिकायत आई। प्रकरण को समझना है। तथा उन्हें कहा गया है कि शिकायतें  निर्धारित दस्तावेजों के साथ शपथपूर्वक दे। संबंधित को भी भेजा जा सके। महिला आयोग ने कहा जीतनी भी शिकायतें आती है। त्वरित निकराकरण के पहल की जाती है। आयोग जिलों में भी जाता है। प्रकरण कम होने की स्थिति में रायपुर बुलाकर भी पीडि़त पक्षकार को सुना जाता है। न्याय देने दिलाने की दिशा में पहल की जाती है। 

Chhattisgarh