पंडरिया में पर्युषण पर्व धर्म आराधना के साथ संपन्न, अंतिम दिवस तपस्वी अभिनंदन…. क्षमापना कार्यक्रम में भावना बोहरा विधायक पंडरिया पहुंची

पंडरिया में पर्युषण पर्व धर्म आराधना के साथ संपन्न, अंतिम दिवस तपस्वी अभिनंदन…. क्षमापना कार्यक्रम में भावना बोहरा विधायक पंडरिया पहुंची

पंडरिया(अमर छत्तीसगढ) 9 सितंबर। पर्युषण पर्व धर्म आराधना के साथ संपन्न,अंतिम दिवस तपस्वी अभिनंदन, क्षमापना कार्यक्रम में श्रीमती भावना बोहरा ,विधायक पंडरिया पहुँची

श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट,पंडरिया में जैन मंदिर में पर्युषण पर्व धर्म आराधना,कल्पसूत्र वाचन,महावीर जन्म उत्सव सकल श्री संघ के साथ धूमधाम से मनाया गया I

महाकौशल मूर्तिपूजक संघ द्वारा खरियाररोड से स्वाध्यायी बहने श्रीमती मानाबाई जी चतुर्मुथा,सुश्री क्षमा जी पारख ने पर्युषण पर्व के आठ दिनों में व्याख्यान के साथ,धर्म आराधना की गयी उनके सेवा कार्यो की अनुमोदना श्री संघ द्वारा की गयी

पर्युषण पर्व के आठ दिनों में संघ के महिलाओं द्वारा अक्षयनिधि तप के साथ संघ के योगेश लोढ़ा,विवेक लोढ़ा,हंसिका लोढ़ा,नव्या लोढ़ा,गीतिका लोढ़ा ने नौ उपवास की तपस्या की जिनकी अनुमोदनार्थ भव्य वरघोड़ा निकाली गयी जिसने संघ के साथ सभी समाज के लोगो ने उपस्थिति देकर अनुमोदना की
अंतिम दिवस तपस्वी अभिनंदन,क्षमापना कार्यक्रम में पंडरिया क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ मानव सेवा में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वाली श्रीमती भावना बोहरा, विधायक पंडरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर,सर्व प्रथम जिनमंदिर में प्रभु महावीर स्वामी के साथ श्री बकेला चिंतामणि पार्श्वनाथ की 1200 वर्ष प्राचीन मूर्ति के दर्शन कर विश्व में शांति,अहिंसा की कामना की,तत्पश्चात् प्रभु के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुई।

जैन समाज के पर्युषण पर्व पर धर्म आराधना के जीवदया के क्षेत्र में किए गए कार्यों की अनुमोदना करते हुए,क्षमा पर्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए क्षमा धर्म को विश्व शांति मैत्री का पर्व बतलाया
श्रीमती भावना बोहरा ने समाज के इस कार्यक्रम में आने पर समाज के लोगो का धन्यवाद देते हुए,स्वाध्यायी बहनों के साथ सभी तपस्वीयो का भी अभिनंदन स्वागत करते हुए,समाज के लोगो को पर्युषण पर्व की बधाई दी


जैन समाज के कार्यक्रम में श्रीमती बिमला देवी जी डाकलिया की स्मृति में डाकलिया परिवार द्वारा बेज़ुबा समिति को निरीह प्राणियो की सेवार्थ 11000/ की राशि विधायक महोदया के हाथों दी गयी


तपस्वी अभिनंदन, क्षमा पर्व के इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ श्री पुखराज लोढ़ा, ख़ुशालचंद लोढ़ा,के साथ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष हरीश लोढ़ा, उपाध्यक्ष-भीखमचंद लोढ़ा, यशवंतराज बँगानी, सचिव-शिखरचंद जैन,कोषाध्यक्ष-महेन्द्र डाकलिया, सह सचिव अशोक लोढ़ा,संतोष डाकलिया,सुरेश लोढ़ा,ललित बोथरा,दीपक लोढ़ा,किशोर डाकलिया,दीपक लोढ़ा,सिद्धार्थ ढेलढ़िया,विजय लोढ़ा,टीकमचन्द लोढ़ा,दिलीप छाजेड,राजेश लोढ़ा,अंगूर छाजेड,विकास लोढ़ा,पीयूष लोढ़ा,श्रेयांस लोढ़ा,महिला मंडल की श्रीमती लीला देवी लोढ़ा,नगीना देवी लोढ़ा,मंजु छाजेड,ममता लोढ़ा,ममता बँगानी के साथ सभी का सहयोग रहा


हरीश लोढ़ा,अध्यक्ष श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट पंडरिया

Chhattisgarh