डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 10 सितंबर ।- डोंगरगढ़ से मुड़हीपार एवं ढारा से बड़हाईटोला की सड़कों की खस्ता हालत से स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कों पर गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों की यात्रा असुविधाजनक और असुरक्षित हो गई है।
छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा, “सड़कें किसी भी क्षेत्र की प्रगति का प्रमुख आधार होती हैं, और उनकी खराब स्थिति से जनता की सुरक्षा और विकास दोनों प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन को इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सड़कों की मरम्मत और विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
विष्णु लोधी ने पीडब्ल्यूडी विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, “आखिरकार पीडब्ल्यूडी विभाग मौन क्यों है ? क्या वे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं ?” उन्होंने आगे कहा कि यदि समय रहते सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है ।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द गड्ढों को नहीं भरा गया और सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी । “जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं शासन और प्रशासन की होगी,” ।
विष्णु लोधी ने अंत में प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि वे इस गंभीर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें, ताकि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न हो और नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।