एनएसयूआई के छात्रों पर चक्काजाम करने एवं शासकीय कार्य के बाधा पहुंचाने एफआईआर दर्ज

एनएसयूआई के छात्रों पर चक्काजाम करने एवं शासकीय कार्य के बाधा पहुंचाने एफआईआर दर्ज

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 10 सितंबर।

कल दिनांक 09/09/24 को थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत कन्या छात्रावास पचपेड़ी की बालिकाओं की समस्या के संबंध में शासकीय अधिकारियों द्वारा उनसे छात्रावास के भीतर बैठकर बातचीत की जा रही थी इसी दौरान एनएसयूआई के छात्रों द्वारा कन्या छात्रावास के परिसर में घुसकर बालिकाओं को चक्काजाम करने के लिए उकसाया जा रहा था, उनको आंदोलन करने बोला जा रहा था, भीड़ लाने की बात की जा रही थी, शासकीय कार्यालय का घेराव करने की योजना बनी जा रही थी जबकि कई छात्राओ द्वारा लगातार मना करने के बाद भी छात्र नेताओं द्वारा लगातार उनके उकसाया जा रहा था, साथ साथ कन्या छात्रावास में इस प्रकार बिना अनुमति के प्रवेश करने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना भी घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।इस प्रकार छात्र नेताओं के उक्त कृत्य से बिना अनुमति कन्या छात्रावास परिसर में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही थी ।

उक्त घटना पर से प्रार्थियों की रिपोर्ट पर से थाना पचपेड़ी में संबंधितों के विरुद्ध चक्काजाम करने एवं शासकीय कार्य के बाधा पहुंचाने संबंधी दो पृथक पृथक एफआईआर दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Chhattisgarh