खुमान साव संगीत अकादमी की प्रस्तुति से महका लक्ष्मी नगर

खुमान साव संगीत अकादमी की प्रस्तुति से महका लक्ष्मी नगर

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 सितंबर।

      विगत दिनों लक्ष्मी नगर गणेश उत्सव समिति राजनांदगांव के द्वारा खुमान साव संगीत अकादमी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ी संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। उक्त संस्थान के संस्थापक / लोकसंगीतकार गोविंद साव सहित संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं नवोदित कलाकारों के द्वारा लोकगीत, लोक नृत्य एवं प्रहसन की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
     उक्त कार्यक्रम में लोमन हिरवानी अधिवक्ता, गुणेंद्र साव अधिवक्ता, नरेश साहू अधिवक्ता,मुन्ना साहू ठेकेदार, सहदेव पटेल, शिव पटेल, टेकलाल यादव, सूरज साहू, गोलू भाई, हरि पटेल, बृजलाल साहू , मकसूदन साहू अपेक्स बैंक सुपरवाइजर ,प्रवीण साव,भगवती गंभीर बांसुरी वादक व श्रीमती कान्ति मौर्य  की गरिमामयी उपस्थिति से मंच उत्साहित रहा।


समस्त कॉलोनी वासियों द्वारा प्रतिवर्ष गणेश पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है । इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के संरक्षण व संवर्धन के दिशा में सतत प्रयासरत लोक संस्थान खुमान साव संगीत अकादमी की प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा मंत्र मुग्ध हुए वहीं नवोदित कलाकारों के जज्बे व श्रम को लोगों ने सराहा। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में लोक संगीत की स्वर लहरियों से कॉलोनी गुंजित व आह्लादित था। उक्त कार्यक्रम का संचालन कवि रोशन साहू मोखला , हिमाचल साहू एवं खुमान साव संगीत अकादमी के संरक्षक मुरली शरण दास  वैष्णव ने किया

Uncategorized