राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 सितंबर। लंबे समय से जेल में निरुध दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़े संघर्ष के बाद आज जमानत मिलने पर राजनंदगांव शहर में जश्न का माहौल बन गया है। यहां आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र होकर पटाखे फोडे और मिठाइयां बाटी खुशी से झूमते हुए पार्टी के टोपी लगाए और झंडा लहराये। इस अवसर पर जेल के ताले टूट गए केजरीवाल छूट गए का नारा बुलंद किया। आम आदमी पार्टी के इस जश्न को देखने काफी देर तक आम राहगीरों की भीड़ लगी रही। लोगों में यही चर्चा रही की दिल्ली के साफ सुथरी छवि के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल को बुरा फसाया गया था।
इस खुशी के मौके पर श्री तिवारी ने शहर, जिला और प्रदेश के लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी के साथ कोषाध्यक्ष अशोक चौबे, कार्यकर्ता सर्वजीत सिंह भाटिया, रमेश यादव सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।