UltraTech Cement प्लांट में मजदूर की रस्सी से लटकी मिली लाश, प्रबंधन द्वारा शव उतारे जाने पर हंगामा

UltraTech Cement प्लांट में मजदूर की रस्सी से लटकी मिली लाश, प्रबंधन द्वारा शव उतारे जाने पर हंगामा

बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ) 18 सितंबर। जिले के हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट (UltraTech Cement Plant) में बुधवार को एक मजदूर की लटकी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव मजदूरों के विश्राम गृह के पास पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्लांट प्रबंधन ने शव को रस्सी से उतार दिया, जिससे मजदूरों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्लांट के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार, प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस की जांच से पहले ही शव को हटा दिया, जिससे मजदूरों के बीच असंतोष और बढ़ गया। मजदूरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्लांट में अक्सर दुर्घटनाओं को दबाने की कोशिश की जाती है, और मजदूरों को चुप रहने के लिए दबाव डाला जाता है। इस बार भी प्रबंधन द्वारा घटना को दबाने का प्रयास किया गया, जिससे मजदूरों में आक्रोश बढ़ गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सुहेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। भाटापारा एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

इस बीच, मजदूरों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे।

(समाचार सहयोग- ऋषि शुक्ला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़)

Chhattisgarh