नगरी(अमर छत्तीसगढ) 18 सितंबर।
छत्तीसगढ़ में 2025 के शांत क्रांति संघ के सन्त सतियों की चौमासा की मांग को लेकर व क्षमा याचना को लेकर नगरी के ही 25 वरिष्ठ श्रावक श्राविकाओं का संघ व श्री सुभाष लोढ़ा व 2 अन्य बेरला के साथ दिनांक 19/09/2024 को रायपुर से हमसफ़र ट्रेन से रवाना हो रहा है ।
यात्रा की जानकारी
19/9/2024 को सुबह 7 बजे रायपुर के लिये प्रस्थान रायपुर से दोपहर 1.00 बजे रेल से
20/9 की सुबह इंदौर जहाँ श्री पारस मुनि जी, धैर्य मुनि जी व अन्य सन्त सतियो केदर्शन उपरांत
इंदौर से सन्ध्या 5 बजे उदयपुर रवाना होंगें
जहाँ 21/9 की सुबह 4 बजे से आचार्य श्री विजय राज जी म सा रत्नेश मुनि जी के व अन्य सन्त सतियो के दर्शन प्रवचन का लाभ लेंगे ।
22/9 को भी उदयपुर प्रवास रहेगा, समय निकाल कर नाथद्वार जाएंगे व झीलों की नगरी उदयपुर का भ्रमण
22/9 को सन्ध्या 5 बजे उदयपुर से बिजयनगर नगर के लिये प्रस्थान रात्रि 9.00 बजे पहुँच कर ।
वहां विराजित नगरी की बिटिया जिज्ञासा जी का लाभ लेंगे 23/9 को लाभ लेंगे ।
24/9 को हम आसींद शहर में होंगे जहाँ पर महाश्रमणी रत्ना श्री प्रभावती जी म सा व सांकरा नगरी की बिटिया महकप्रभा जी के दर्शन कर भीलवाड़ा जाएंगे ।
जहाँ पर नव दीक्षित साध्वी (दर्शन जी नाहटा )का लाभ लेकर सन्ध्या तक वापिस विजयनगर आवेंगे ।
24/9 को सन्ध्या 6 बजे बिजय नगर से प्रस्थान
25/9 को सुबह 11.30 बजे खण्डवा पहुचेंगे
वहां से बस से 45 किलो मीटर छनेरा जावेंगे।
जहां पर संघ की महासती श्री कीर्ति श्री जी आदि ठाना का लाभलेकर सन्ध्या 7बजे बस से 150 किलो मीटर रवानगी कर इटारसी पहुचेंगे रात्रि में ही 26/9/2024 लग जावेगा ट्रेन में 2 बजे रायपुर के लिये बैठेंगे । उसी दिन दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुचेंगे।