एसपी श्रीमती पारुल माथुर द्वारा किया गया, गोलबाजार, सराफा, शनिचरी का भ्रमण

एसपी श्रीमती पारुल माथुर द्वारा किया गया, गोलबाजार, सराफा, शनिचरी का भ्रमण

एसपी श्रीमती पारुल माथुर द्वारा किया गया, गोलबाजार, सराफा, शनिचरी का भ्रमण

•नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता, यातायात एवं थाना सिटी कोतवाली को मिलकर मौके पर दिये कार्यवाही के निर्देश

•क्षेत्र में हो रहे लगातार बाईक चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु कैमरे लगाने के दिए निर्देश

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके, गोलबाजार, सराफा, शनिचरी एवं तेलीपारा रोड़ का भ्रमण किया जाकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। दुकानदारों द्वारा सामान को रोड़ पर फैलाकर लगाने पर सड़क पर लोगों की भीड़ अनावश्यक बढती है, जिससे अपराधिक गतिविधियॉं भी घटित होने की संभावना बनी रहती है। लोगों को सुगम आवागमन में परेशानी होने एवं सड़कों पर जाम लगने की स्थिति निर्मित रहती है, इसको ध्यान में रखते हुए सड़कों में बेतरतीब घुमते हाथ ठेले संचालकों को निर्धारित स्थान पर ठेला लगाने की हिदायत दी गई, व्यापारियों को प्रारंभिक समझाईस देने एवं नही मानने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये, इस दौरान नगर निगम जोन कमिश्नर एवं अतिक्रमण दस्ता, यातायात डी.एस.पी. संजय साहू, सी.एस.पी. कोतवाली एवं थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उपस्थित रहे, मौके पर स्वयं द्वारा व्यापारियों को सहयोग हेतु समझाईस दी गई।इस क्षेत्र के व्यापारियों के निवेदन पर जल्द ही व्यापारी संघ के अध्यक्षों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुनने का संकेत दिया।

Chhattisgarh