दोषियों पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान

दोषियों पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान

कांग्रेसजनों ने एक दिन पूर्व शहर में घूमकर व्यापारियों व आम जनता से मांगा जनसमर्थन
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा की सरकार आते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, कानून नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। इसी तरह कवर्धा जिले के बोडला विकासखंड रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई तीन लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर शनिवार 21 सितंबर को अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है।

इस हेतु शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय बंद का निर्णय लिया है। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने एक दिन पूर्व 20 सितंबर को शहर में घुमकर आमजनता व व्यापारियों से बंद को लेकर समर्थन मांगा।

उक्त बंद पर चैम्बर्स आफ कामर्स, हलवाई संघ, सब्जी मंडी संघ सहित विभिन्न संघ व आम जनता से इस एक एक दिवसीय बंद का जनसमर्थन करने की मांग की है एवं अति आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान चालू रहेंगी।

इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, आफताब आलम, महापौर हेमा देशमुख, पंकज बांधव, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मन्ना यादव दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, युकां अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, अभिमन्यु मिश्रा, अशोक फडनवीस, अमित खंडेलवाल, शकील रिजवी, सुरेन्द्र देवांगन, पार्षद सतीश मसीह, सिद्धार्थ डोंगरे, मधुकर वंजारी, दुलारी साहू, मनीष साहू, महेश साहू, पूर्णिमा नागदेवे, इशांक खान, रीना पटेल, राजा यादव, दीन साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Chhattisgarh