मुनिश्री सुधाकर ने अपने प्रवचन में बताई दिनचर्या की आठ बातें, बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 22 सितंबर। मुनिश्री सुधाकर ने अपने प्रवचन में आठ महत्वपूर्ण बातें बताइ, जिसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करने कहा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रेमन डेका भी उपस्थित थे । इस अवसर पर मुनि श्री नरेश कुमार नेवी प्रवचन दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे प्रवीण जैन भी उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर जैन समाज से बड़ी संख्या में बस लेकर के श्रावक श्राविका पहुंचे ।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) रायपुर द्वारा एक विशेष एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रविवार को लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर, रायपुर में आयोजित हुवा। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान, व्यावहारिक जीवन कौशल और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत संगम पर रहा, जिसमें व्यक्तित्व और करियर विकास से जुड़ी विभिन्न चर्चाओं और सत्रों का आयोजन किया गया।
मुनि श्री ने कहा कि आप अपने घरों में आठ बातों का जरूर ध्यान रखें । जिसमें नल से पानी ना टपाकने दे, दक्षिण दीवार पर कोई घड़ी नहीं हो ध्यान रखे, कुबेर कोना खाली नहीं रहना चाहिए, ईशान कोना हल्का और साफ सूथरा होना चाहिए, घर में स्क्रैप कबाड़ का समान नहीं होना चाहिए, घर में दक्षिण में कोई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए, घर में टूटा दर्पण नहीं होना चाहिए , घर पर कहीं भी मकड़ी के जाले नहीं होना चाहिए । इन बातों का अगर ध्यान रखेंगे तो आप वास्तु दोष से भी बचेंगे जिससे आपका परिवार खुशहाल रहेगा ।
कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी TPF अध्यक्ष तरुण नाहर ने दी ।
मुनिश्री ने रविवार को पटवा भवन रायपुर में नवग्रह के बारे में भी बताया, उनसे होने वाली हानि एवं उनसे बचाव हेतु उपाय का भी विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बताये।
बिलासपुर जैन समाज से श्रावक श्राविकाओ में चंद्र प्रकाश बोथरा, विनोद लुनिया, प्रदीप दुग्गड, सुरेन्द्र मालू, बजरंग दफ़्तरी,भीखम दुग्गड, नवीन नाहर, मेहुल छल्लानी, सुमित -अमित बोथरा, संगीता बरड़िया, कमला दुग्गड, कुसुम लुनिया, कुसुम सेठिया, ललिका मालू, भावना बोथरा, अर्चना नाहर, रश्मि छल्लानी, सोनल नाहर, भूमि नाहर, नम्रता सेठिया सहित समाज के लोग उपस्थित थ।