राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 सितंबर। सुंदरा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, के ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई के दो ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर समीर तुलपुले और यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर श्याम वर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया और जीवन शैली में सुधार के लिए आवश्यक बदलावों पर प्रकाश डाला।
डॉक्टरों ने सरल शब्दों में बताया कि हमारी दैनिक जीवन शैली में क्या बदलाव करने हैं और किन चीजों को अपनाना है और किन चीजों को छोड़ना है।
डॉक्टर द्वय ने शहर से उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग तज्ञ पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर सफल आयोजन तक डा नवीन बाफना एवम् श्री रंजीत मिश्रा का अतुलनीय योगदान रहा।
अंत में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल मुंबई से ही पधारे सतीश डूढाना ने आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि समय समय पर वे ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे तथा किसी को भी कोकिलाबेन अस्पताल से सम्बन्धित सहयोग की जरूरत रहे, डा नवीन बाफना से संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम का गरिमामय संचालन प्रोफेसर डॉ मनुप्रीत ने किया।