अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन 29 को…. संवर बना ऐतिहासिक, बड़ी संख्या में पहुंच रहे साधक

अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन 29 को…. संवर बना ऐतिहासिक, बड़ी संख्या में पहुंच रहे साधक


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 24 सितंबर। जैन मुनि शीतलराज मसा के सानिध्य में पिछले एक माह से अधिक समय से श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में संवर में भाग लेकर छत्तीसगढ़ विशेषकर रायपुर में पुजारी पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। वहीं संवर वालों का सम्मान, बहुमान, चातुर्मास लाभार्थी परिवार संचेती परिवार द्वारा नियमित किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर जन-जन तक सामायिक स्वाध्याय का संदेश पहुंचाने व सामायिक साधना के प्रति जागृति लाने अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय संघ के तत्वावधान में सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन रविवार 29 सितम्बर को सुबह 8.30 बजे राजस्थान के टोक पूर्व विधायक अजीत सिंह महेता करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर के उद्योगपति राहुल मूथा करेंगे तथा सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि सर्वश्री डॉ. गौतम राज सिंघवी जयपुर, राजस्थान, अनिल जैन पूर्व विधायक झालावाड़ राजस्थान व चैन्नई के सुश्रावक सुरेश कांकरिया होंगे। आयोजन समिति के अनुसार आगामी 29 सितम्बर को स्थानीय मारुति मंगलम गुढिय़ारी में प्रात: 8.30 बजे सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन का उद्घाटन गरिमामय समारोह एवं छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के हजारों श्रावक-श्राविका बच्चे, बुजुर्ग सामायिक स्वाध्याय में भाग लेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान टोक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता करेंगे तथा अध्यक्षता इंदौर उद्योगपति राहुल मूथा करेंगे। आयोजन के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जन-जन तक सामायिक स्वाध्याय के संदेश पहुंचाने व सामायिक साधना के प्रति जागृति लाने सम्मेलन का आयोजन जहां उपस्थित हजारों महिला-पुरु, साधक सामायिक के वेशभूषा में अधिक से अधिक सामायिक की आराधना कर आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे।

गुरुदेव शीतल मुनि मसा के सानिध्य में आए लोग दर्शन लाभ लेंगे। मंगल पाठ मांगलिक पाएंगे। पश्चात महामंगलकारी, चमत्कारी, मौन मांगलिक लाभ सहज प्राप्त होगा और आन-बान का प्रतीक लाल केशरिया परिधान में अद्भूत नजारा लोगों को देखने मिलेगा। प्रारंभिक तैयारियां अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन की हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि जैन मुनि शीतलराज मसा के सानिध्य में विगत 2011 से 2021 तक देश के क्रमश: उज्जैन, इंदौर, बैतुल, रायपुर, बालाघाट, दुर्ग, नागपुर, जयपुर, धार, इंदौर, जयपुर में हो चुका है। 2020 कोरोना काल में हुआ कोरोना महामारी के कारण अगले वर्ष का कार्यक्रम स्थगित रहा।

रायपुर में वर्ष 2013 में सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन अखिल भारतीय स्तर पर हो चुका है यह दूसरा अवसर है। जब शीतलराज मुनि के सानिध्य व उनके मार्गदर्शन में 29 सितम्बर को होने जा रहा है। शीतल मुनि का नारा चाहे जो हो मजबूरी रोज एक सामायिक जरुरी की कड़ी में यह एक बड़ी कड़ी होगी। जहां हजारों लोग इसका लाभ लेंगे।

जैन मुनि शीतलराज म.सा. ने सामायिक सम्मेलन में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की बात कही है। तैयारियों में संबंधित विभागों के प्रमुख जड़े हुए है। 28 सितम्बर की संध्या में कुमारी आदिति कोठारी भक्त गीत प्रस्तुत करेंगी।

Chhattisgarh