छग का पहला निःशुल्क बर्तन बैंक दे रहे सेवा दशगात्र कार्यक्रम में … अभी तक लगभग 14190 लोगो ने लिया लाभ

छग का पहला निःशुल्क बर्तन बैंक दे रहे सेवा दशगात्र कार्यक्रम में … अभी तक लगभग 14190 लोगो ने लिया लाभ

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 25 सितंबर। बैंक या रोटी बैंक तो सुना ही होगा आपने, आज जानिए बर्तन बैंक के बारे में। यह अपनी तरह का ऐसा बैंक है जिससे न सिर्फ समाज बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा। नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान को बढ़ावा देने वाले सामाजिक संस्था विश्वाधारम के अध्यक्ष चंद्रकांत साहू ने यह पहल किया है। जो की बिलासपुर संभाग का पहला निःशुल्क बर्तन बैंक है।

मई माह से शुरुवात इस निःशुल्क बर्तन बैंक के माध्यम से महज कुछ महीनो में ही यह सेवा जन जन तक पहुंचने लगा है। 30 से अधिक सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा दे चुके निःशुल्क बर्तन के माध्यम से लगभग 900 किलो प्लास्टिक जिसे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा चुका है । यह सेवा अनवरत जारी है बिलासपुर समेत आस पास के अनेक शहरों में भी बर्तनों का सेवा लगातार जा रहा है।

ज्ञात हो विगत माह 130 किमी सफर कर बर्तन बिलासपुर से गिरौधपूरी धाम एक दशगात्र कार्यक्रम में सेवा देकर आ चुकी है शहर के समीप जगशाला आश्रम (पौंसरा) में आयोजित विशाल भंडारा में लगभग 1100 लोगो ने निःशुल्क बर्तन बैंक के माध्यम से उपलब्ध थाली, ग्लास से भोजन प्रसादी प्राप्त किया, अब तक अनेक सेवा के माध्यम से लगभग 14190 लोगो ने इस सेवा का लाभ लिया है।


इसी प्रकार अनेक सुख, दुख, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में यह बर्तन सेवा प्रदान कर रहा है
संस्था के संस्थापक ने आम जन से अपील किया है कि इस निःशुल्क बर्तन बैंक का अधिक से अधिक लाभ ले और प्लास्टिक रूपी दानव को समाज, देश, पर्यावरण, तालाब, कुंआ, नदी, नालों को दूषित होने से बचाने में सहयोग करें ।

संस्था प्रमुख ने बताया की छोटे-छोटे मांगलिक कार्यों में लोग थर्माकोल और प्लास्टिक के बर्तन उपयोग करते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है। इसमें कई चीजें प्लास्टिक की होती हैं। हमने बर्तन बैंक की शुरुआत उन लोगों के लिए की है जो इसका इस्तेमाल करने के बाद नो प्लास्टिक मिशन को बढ़ावा दें।
यह सेवा कोई भी आम जन 24 घंटे पूर्व बुकिंग करा के ले सकता है 9827767903 इस नंबर के माध्यम से आप बर्तन का सेवा ले सकते है ।

Chhattisgarh