वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल द्वारा आदिशक्ति मां महामाया की आराधना हेतु रास गरबा का आयोजन

वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल द्वारा आदिशक्ति मां महामाया की आराधना हेतु रास गरबा का आयोजन

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 25 सितंबर। श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल द्वारा आदिशक्ति मां महामाया की आराधना हेतु रास गरबा का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी किया जा रहा है गुप्ता समाज के सभी सदस्यों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है खासकर महिलाओं और बच्चों को यह तीन दिवसीय आयोजन 3 ,4 व 5 अक्टूबर को सामाजिक भवन करबला में होगा ।

गरबा की प्रैक्टिस के लिए गरबा टीचर को बुलाया जा रहा है जिसकी शुरुवात 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक होगी, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा गुप्ता सचिव शुभ्रा गुप्ता कोषाध्यक्ष बबली गुप्ता ने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।

रास गरबा के पहले दिन महिला वर्ग को पर्पल कलर की साड़ी, दूसरे दिन बांधनी प्रिंट की साड़ी, और तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है। नवयुवतियों को पहले दिन फ्लोर टच ड्रेस दूसरे दिन सलवार सूट या शरारा , तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है। बालिका वर्ग को पहले और दूसरे दिन फ्रॉक और तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है बालक वर्ग के लिए सफेद कुर्ता पजामा लाल दुपट्टा और तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है । सभी को उनके पोशाक और उनके डांस पर विभिन्न पुरस्कार तीनों दिन दिया जायेगा ।

Chhattisgarh