राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 19 अप्रैल ।- श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव व समस्त साधक परिवार के तत्वावधान में पूज्य संत श्री आशाराम बापू का अवतरण दिवस अर्थात् ‘विश्व सेवा-सत्संग दिवस’ पर विभिन्न निःस्वार्थ सेवाकार्यों को करते हुए मोहारा स्थित आश्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

89वां अवतरण दिवस पर 89 दीप प्रज्वलित कर भजन-कीर्तन व सत्संग का श्रवण किया गया। सुबह से साधको की काफी भीड़ उमड़ने लगी तथा कार्यक्रम के बाद हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई जिसमें सांस्कृतिक झाँकियों के साथ-साथ समिति एवं आश्रम द्वारा संचालित सेवाकार्य, संत-महापुरुषों की महिमा, देशभक्ति दर्शाते बैनर और गरीबों की सेवा के संदेश को लेकर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के जिला-अध्यक्ष रोहित चंद्राकर ने बताया कि आज विश्व के सामने खड़ी अनेक समस्याओं का समाधान समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने से ही सम्भव है। इसका उद्घोष एवं सफल भगीरथ प्रयास किया है।
गरीबों, अनाथों, अभावग्रस्त आदिवासियों और अस्पतालों में मरीजों को अन्न, औषधि, वस्त्र आदि जीवनोपयोगी वस्तुएँ तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा बच्चों को सत्साहित्य, नोटबुकें आदि का वितरण, ‘निःशुल्क चिकित्सा शिविरों’ का आयोजन आदि किया जाता है ।संजय साहू