छग मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शहीद शंकर गुहा नियोगी का 28 सितम्बर को शहादत दिवस दल्लीराजहरा में कार्यक्रम …. छग के किसान मजदूर होंगे शामिल

छग मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शहीद शंकर गुहा नियोगी का 28 सितम्बर को शहादत दिवस दल्लीराजहरा में कार्यक्रम …. छग के किसान मजदूर होंगे शामिल

रायपुर/दल्लीराजहरा (अमर छत्तीसगढ) 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शहीद शंकर गुहा नियोगी नया भारत के लिए नया छत्तीसगढ़ शोषणविहीन, शराब विहीन छत्तीसगढ़ बनाने एवं मेहनतकश शोषित पीडि़त मजदूर किसान, जल, जंगल, जमीन के अधिकारों के लिए संघर्ष कर अपनी जान की कुर्बानी दी उनका शहीद दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 28 सितम्बर शहीद नियोगी की कर्मभूमि दल्लीराजहरा में मनाया जा रहा है।

जिसमें राजनांदगांव, मोतीपुर, टेड़ेसरा, सोमनी, बफरा, डुमरडीह खुर्द, भोथीपार, ईरा, खुटेरी के श्रमिकगण  छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के मेघदास वैष्णव एवं प्रेमनारायण वर्मा के नेतृत्व में दल्लीराजहरा पहुँचेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थान दुर्ग, भिलाई, बिरगाँव, रायपुर, महासमुंद, सरायपाली, बसना , गुरूर, बालोद, डौण्डीलोहारा, डौण्डी आदि स्थानो से किसान मजदूर शहीद शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस संकल्प दिवस रैली सभा में शामिल होंगे, तथा अन्य जगहो से वक्तागण कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

रैली का नेतृत्व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान मजदूर नियोगी जी को श्रद्धांजली सुमन अर्पित कर उनके बताए हुए रास्ते में चलने का संकल्प लेंगे। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव ने दी।

Chhattisgarh