1st ऑल इंडिया पुलिस भारोत्तोलन गेम्स में ज्ञानेश्वरी यादव ने जीता गोल्ड मेडल

1st ऑल इंडिया पुलिस भारोत्तोलन गेम्स में ज्ञानेश्वरी यादव ने जीता गोल्ड मेडल

राजनांदगाँव/ भिलाई(अमर छत्तीसगढ) 27 सितंबर। सेक्टर-४ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस भारोत्तोलन (वेट लिफिटंग) चैम्पियनशीप गेम्स स्पर्धा में राजनांदगाँव जिला पुलिस विभाग में कार्यरत् व इंडिया कैम्प पटिलाया में अभ्यासरत् कु. ज्ञानेश्वारी यादव ने 49 कि.ग्रा. वजन समूह में 81 कि.ग्रा. स्नैच व 101 कि.ग्रा. क्लिन जार्क कुल वजन 182 कि.ग्रा. वजन उठाकर अपने ग्रुप में गोल्ड मेडल पर अपना नाम दर्ज की ।

जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित अजमानी ने बताया कि कु. ज्ञानेश्वरी यादव शुरू से मेहनती व होनहार खिलाड़ी है, वह राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल लाये है और जिला राज्य व देश का मान बढाई है । कु. ज्ञानेश्वरी यादव की उपलब्धि व गोल्ड मेडल लेने पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Chhattisgarh