सिरगिट्टी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के आरोपी को किया गया गिरफ्तार…. आरोपी द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 03 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मृत्यु

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के आरोपी को किया गया गिरफ्तार…. आरोपी द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 03 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मृत्यु

                   

आरोपी द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 03 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मृत्यु
आरोपी घटनास्थल पर अपनी स्विफ्ट कार को छोड़कर फरार था

                

*बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) सिरगिट्टी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया ।* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोविंद सिंह पिता विशेश्वर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बस स्टैंड अभिलाषा परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.12.21 के रात्रि करीब 20:00 बजे पुराना बस स्टैंड के पीछे आर के दाल मिल के सामने स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक सीजी 10एसी 8777 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ऑटो एजेंसी में काम करने वाले वीरेश सिंह, मनोज सिंह, रमेश चंद्र एवं सुमित कुमार सिंह के ऊपर अपनी वाहन से एक्सीडेंट कर दिया जिससे सभी कार सहित नाले में जा गिरे , एक्सीडेंट से मौके पर वीरेश सिंह रमेश चंद्र एवं मनोज सिंह का मृत्यु हो गया एवं सुमित कुमार घायल अवस्था था जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से हॉस्पिटल भिजवाए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी वाहन स्विफ्ट डिजायर कार cg10 एसी 8777 के वाहन स्वामी का पतासाजी कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सचिन सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैंड जिला परिषद तिफरा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध सदर का जुर्म घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सचिन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं आरोपी का कृत्य से लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ था। आरोपी को प्रतिबंधित करने वास्ते धारा 151/107,116(3) जा. फौ. का इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश किया गया

उक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक डी.के. बहरा, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक अफाक खान, मिथिलेश सोनी की अहम भूमिका रही।

Chhattisgarh