तोतले बच्चों के उपचार का दूसरा शिविर 17 से 20 अक्तूबर तक सत्यनारायण धर्मशाला में

तोतले बच्चों के उपचार का दूसरा शिविर 17 से 20 अक्तूबर तक सत्यनारायण धर्मशाला में

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 28 सितंबर। संस्कारधानी नगरी में अग्र बायोडाटा सेंटर, रायपुर एवम श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में तोतला बोलने वाले बच्चों का दूसरा उपचार शिविर आगामी 17 से 20 अक्तूबर को श्री सत्यनारायण धर्मशाला, कामठी लाइन में आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। रायपुर के वरिष्ठ समाजसेवी अग्र बायोडाटा सेंटर के सदस्य श्री सत्यनारायण मित्तल द्वारा अपने 35 वें शिविर के माध्यम से बच्चो की स्पीच थेरेपी के द्वारा आवाज ठीक किया जाएगा।
इस शिविर में शामिल होने के लिए नीचे अनुसार पंजीयन अतिशीघ्र कराए। पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर पंजीयन किए गए बच्चो को ही शिविर में शामिल किया जाएगा। बच्चो के भविष्य सुधारने के प्रयास में अतिशीघ संपर्क करें।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समाजसेवी सुशील अग्रवाल की प्रेरणा से मंदिर समिति द्वारा यह समाजसेवा का कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। दिसंबर 2022 में आयोजित तोतले बच्चो के उपचार शिविर में 34 बच्चो ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की थी। श्री लोहिया ने बताया की जिनका बच्चा तोतला बोलता है उनके निःशुल्क स्पीच थेरेपी से आवाज ठीक करने का शिविर 17, 18, 19 एवम 20 अक्तूबर 2024 को श्री सत्यनारायण धर्मशाला, कामठी लाइन राजनांदगांव में लगने जा रहा है।
17 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे से बच्चों की आवाज का परिक्षण होगा।
18 , 19 एवम 20 अक्तूबर को लगातार तीन दिन बच्चों की ( एक – एक बच्चे की ) अलग – अलग क्लास लगेगी। बच्चे के साथ अभिभावक का आना जरूरी है।
अग्र बायोडाटा सेंटर समता आर्केड 7 समता कॉलोनी रायपुर तथा सत्यनारायण मंदिर समिति राजनांदगांव संयुक्त रूप से शिविर का निशुल्क आयोजन कर रही है।
कृपया मूकबधिर तथा मंदबुद्धि बच्चों के लिए संपर्क ना करें।
पंजीयन हेतु तोतले बच्चों का पूरा बायोडाटा जिसमे बच्चे का नाम, उमर, कक्षा, लड़का या लड़की, जाति , माता -पिता का नाम, माता – पिता दोनों के व्हाट्सएप नंबर, नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें। ट्यूटर सत्यनारायण मित्तल रायपुर, व्हाट्सएप 98261 83171 एवम कॉल करें 94077 05171, इसके अलावा श्री सत्यनारायण धर्मशाला में मैनेजर के पास भी नाम दर्ज करावे।
प्रेषक
अशोक लोहिया
अध्यक्ष

Chhattisgarh