तारपीन ऑयल का अवैध रूप से व्यापार और भंडारण किये जाने पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की कार्रवाई

तारपीन ऑयल का अवैध रूप से व्यापार और भंडारण किये जाने पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की कार्रवाई

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 29 सितम्बर 2024। जिले में अवैध रूप से बॉयोडीजल एवम साल्वेंट के अवैध बिक्री व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत गठुला स्थित मुन्ना साहू द्वारा संचालित विनायक पेंट ऑयल के संस्थान की जांच की गई। जांच में संचालक द्वारा तारपीन ऑयल का अवैध रूप से व्यापार और भंडारण किये जाने के कारण 2400 लीटर तारपीन ऑयल जब्त किया गया है।

Chhattisgarh