गीदम/दंतेवाड़ा (अमर छत्तीसगढ) 30 सितंबर ।
विद्यार्थियों में नवाचार, वैज्ञानिक सोच और विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 के लिए 26 सितंबर को दंतेवाड़ा के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल में जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन हुआ।
इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी और उप-विषय खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, संचार व परिवहन, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन था। विकासखंड गीदम के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 11वी के छात्र नितेश माड़वी ने आपदा प्रबंधन पर नवाचार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।
पश्चिम भारत विज्ञान मेला जिला स्तरीय प्रदर्शनी में नितेश माड़वी ने व्यक्तिगत वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। कक्षा 11वी के छात्र आयुष जैन ने संचार एवं परिवहन प्रबंधन पर नवाचार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। पूरे दंतेवाड़ा जिले में आयुष जैन ने व्यक्तिगत वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
कक्षा 9वी का छात्र विवेक कुंजाम ने “समाज कल्याण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का संभावनाएं एवं उपयोग” विषय पर विज्ञान सेमिनार व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्याता व प्रोजेक्ट समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि आस्था के यह तीन बच्चें विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चयनित हो कर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपना प्रतिभा का परिचय दिया। अब जोन स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं प्रतियोगिता में अपना नवाचार हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
विजेताओं को अतिथि जनप्रतिनिधियों, जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम, एपीसी व कार्यक्रम समन्वयक नेहा नाथ ने प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ एवं थानुराम साहू ने बच्चों को मार्गदर्शन दे कर सम्मिलित करवाया।
इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, योगेश सोनी, नितिन झा, दीपक शास्त्री, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रवींद्रनाथ पाणिग्रही, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विज्ञान सेमिनार, विज्ञान नाटिका का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने कृत्रिम बुद्धिमता, समाज, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत किया। इस जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए एवं लगभग 150 छात्रों ने हिस्सा लिया।