सडक़ निर्माण में ठेकेदार ने लगाये 45 लाख रुपये के डामर के फर्जी बिल, एफआईआर

सडक़ निर्माण में ठेकेदार ने लगाये 45 लाख रुपये के डामर के फर्जी बिल, एफआईआर

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 30 सितंबर। मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण सिवनी पीआईयू 1 अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्य में डामर के फर्जी बिल लगाने पर देवानंद जैन स्कूल रोड 50 वर्धमान नगर रोड राजनांदगांव निवासी सडक़ निर्माण ठेकेदार श्री संजय सिंघी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्लाट नंबर 7 शिरके ले आउट राजनगर कटोल रोड नागपुर महाराष्ट्र निवासी बलजिंदर सिंह नैय्यर द्वारा ठेकेदार संजय सिंघी के विरूद्ध सडक़ निर्माण कार्य में व्यापक मात्रा में डामर के फर्जी बिल लगाकर शासन से भुगतान प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने की शिकायत दर्ज कराई गयी थी। प्राप्त शिकायत की जांच करने पर पता चला कि सडक़ निर्माण ठेकेदार संजय सिंघी द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण सिवनी में इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी कुल 45 लाख 89 हजार 331 रूपए के फर्जी इनवाईस लगाये गये थे, जो इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी नहीं किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर आरडी भारद्वाज ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्यों में जबलपुर संभाग के अनेक जिलों में विभिन्न सडक़ निर्माण ठेकेदारों द्वारा फर्जी डामर के बिल लगाकर करोड़ों रूपए का भुगतान शासन से प्राप्त किया गया है, जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू जबलपुर को प्राप्त हुई है और जांच लगातार जारी है। इस कार्य में जो भी अधिकारी और सडक़ ठेकेदार शामिल है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिला जनसंपर्क राजनांदगांव द्वारा जारी

Chhattisgarh