बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ ) 8 अक्टूबर।
मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे।
घर के सामने रखे स्कूटी को किया था चोरी।
आरोपी के कब्जे से चोरी गई स्कूटी किमती 30000 रू किया गया जप्त।
नाम आरोपी:-
राजा वस्त्रकार उर्फ बोंय पिता मंगल वस्त्रकार उम्र 19 वर्ष निवासी जबड़ापारा मुक्तिधाम चौक गली नं. 1, सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
विवरण:-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शैलेन्द्र शर्मा पिता स्व कृष्ण कुमार शर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी ब्राम्हण बदरा थाना पथरिया जिला मुंगेली हा.मु. खैराबाड़ा मुक्तिधाम के पीछे सरकण्डा, ने दिनांक 07.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह किराये के मकान में मुक्तिधाम चौक के पास रहता है कि दिनांक 06.10.2024 के रात्रि करीब 07.00 बजे अपने काला रंग की स्कूटी क्र. CG 10 NC 3044 किमती 30000 रू. को किराये के मकान के सामने खडा किया था। जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 08.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि राजा वस्त्रकार उर्फ बोंय नामक लड़का चोरी का काले रंग की स्कूटी में घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर राजा वस्त्रकार उर्फ बोंय को घेराबंदी कर चांटीडीह में मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। जिससे उक्त स्कूटी के संबंध में पूछताछ करने पर मुक्तिधाम के पास चोरी करना बताया। जो उक्त अपराध की मशरूका होना पाये जाने से स्कूटी क्र. CG 10 NC 3044 किमती 30000 रू. को प्रकरण में जप्त कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग, उप निरी. जे.पी. निषाद, आर. संजीव जांगड़े, विवेकराय एवं अन्य की सरायहनीय योगदान रहा।