जैन समाज का पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व

चोपड़ा भवन में त्याग, तप, तपस्या, प्रवचन, कल्प सूत्र का वाचन प्रतिदिन

बिलासपुर आत्म शुद्धि का पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 3 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है जो कि 10 सितंबर तक चलेगा । जिसमें समाज के श्रावक श्राविका बड़ी संख्या में त्याग, तप, तपस्या कर इस महापर्व को मनाएंगे ।
जैन श्वेतांबर श्री संघ के अध्यक्ष विमल चोपड़ा, प्रचार प्रसार प्रभारी अमरेश जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व चोपड़ा भवन में सुबह ज्योति चोपड़ा एवं शोभा मेहता दारा कल्प सूत्र का वाचन, पाठ, पूजा, आरती के साथ ही धार्मिक गतिविधियां होगी । रात्रि 8:00 बजे से स्तवन भक्ति एवं आरती होगी । प्रत्येक जैन घरों में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक त्याग, तप, तपस्या, पाठ, पूजन कर रहे हैं ।

Uncategorized