विभिन्न संस्कारों के साथ सम्पन्न किए गए पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

विभिन्न संस्कारों के साथ सम्पन्न किए गए पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

 राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 11 अक्टूबर । स्थानीय‌ गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्रि नवमी को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच स्वाहा ध्वनि के साथ मां गायत्री को आहुति प्रदान की । गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या व उप ट्रस्टी बृजकिशोर सुरजन ने आगत जनों को शारदीय नवरात्रि पर्व की सबको शुभकामनाएं देते हुए सबका स्वागत किया।

शक्तिपीठ में आयोजित पांच कुण्डीय यज्ञ के पहले मां गायत्री प्रतिमा के सामने बड़ी संख्या में सनातन धर्म के विभिन्न संस्कार सम्पन्न किए गए। जिसमे मंदिर के पुरोहित त्रिवेंद्र ठाकुर व खेमसिंह ठाकुर ने देवशक्ति शर्मा, रोली शर्मा,वर्धन शर्मा का दीक्षा संस्कार तथा पुष्टि शर्मा का मुंडन संस्कार सम्पन्न कराया गया।

इसी तरह सुदेश साहू, रौशनी साहू, डीके्श्वर, हूलसी साहू का भी दीक्षा संस्कार कराया गया । वहीं पुष्पा व तारिणी सिन्हा के भी वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच संस्कार संपन्न कराए गए।इस दौरान संस्कार सम्पन्न कराने वालों की मंदिर में खासी भीड़ रही।


गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में आयोजित पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में आहुति प्रदान करने पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, सूर्यकांत चित्रांग्दा, नंदकिशोर सुरजन , अलका सुरजन सुषमा सुरजन,मुरलीधर चौधरी, जयंती भाई, हिरेन ठक्कर, सुनील ठक्कर, सुखनंदन साहू, गोविंद भाई पटेल,जुगल किशोर लड्ढा, श्रीमती राधा लड्ढा,हरीश गांधी,रुपाली गांधी, राजा गुप्ता,विनय धनसाय, केतकी साहू ,सालिकराम,इंदू बहनजी श्रीमती अंजनी कोशा, सौरभ खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल विजय कौशिक भेष कुमार साहू आदि,सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों व सत्य सनातन धर्मियों की उपस्थिति बनी रही। वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ संगीत मयी यज्ञानुष्ठान का संचालन पुरोहित नृपाराम व सुखमन सहित जयंती बहन व सुश्री ज्योति साहू ने किया।

इस दौरान साम गायन में छ्त्तीसगढ़ी गीत- सद्बुद्धि, सद्ज्ञान देव ईया, सविता सावित्री मां, जय- जय गायत्री मां, की सुरमई गूंज से लोगो में मां गायत्री के प्रति भक्ति – भावना और भी प्रबल हुई। कार्यक्रम के अंत में मां गायत्री के महाप्रसादी रुप में भोज -भंडारे का आयोजन किया गया जिसका समस्त आगत जनों ने मां गायत्री की महाप्रसादी छककर‌ ग्रहण की और शारदीय नवरात्रि पर्व की एक-दूसरे को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्ताशय की जानकारी शक्तिपीठ के संस्थापक ओमप्रकाश ने दी ।

Chhattisgarh