राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ), 11 अक्टूबर । नगर सहित जिले में केमिस्ट्री जैसे विषय पर महारत हासिल डॉ. हेमलता मोहबे आज रात लगभग 9.15 बजे इस दुनिया में नहीं रहीं । कार्डियक अरेस्ट की वजह से आज संस्कारधानी ने एक महान शिक्षाविद को खो दिया । उनके असामयिक निधन की खबर सुन उनके अनन्य शिष्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उनके बल्देव बाग स्थिति निवास में उमड़ पड़े । वे नगर के जाने माने एम डी डॉक्टर रमेश मोहबे एवं चंद्र शेखर मोहबे ( मुन्ना भैया )की बहन थीं।
संस्कारधानी नगरी में आज एक बड़ी शिक्षाविद के चले जाने से शोक का वातावरण निर्मित हो गया । जानी – मानी केमिस्ट्री की विशेषज्ञ और शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय , विज्ञान महाविद्यालय रायपुर की पूर्व प्राचार्य डॉ . हेमलता मोहबे ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया ।
महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ ही उन्होंने हजारों छात्र – छात्राओं का कुशलता पूर्वक मार्गदर्शन करते हुए उन्हें शिक्षा जगत में सेवा करने हेतु प्रेरणा प्रदान की । दिवंगत डॉ. मोहबे ने आजीवन अध्ययन – अध्यापन से सतत संबंध रखते हुए दर्जनों विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र में पीएचडी की उपाधि दिलाने में मेंटर की भूमिका का भी निर्वहन किया । आज अचानक चले जाने से राजनांदगांव नगर स्तब्ध है ।
दिवंगत मोहबे मैडम ने अपने पीछे भाई डॉ .रमेश मोहबे, डॉ .चंद्रशेखर मोहबे , राजेश मोहबे , डॉ. उषा , डॉ .संध्या ,बहन डॉ.मीना , भतीजे डॉ. सौरभ , डॉ. अभिनव , भतीजी डॉ. सुरभि , डॉ. समष्टि एवं सृष्टि का भरा – पूरा परिवार छोड़ गईं । उनकी देवलोक गमन यात्रा कल 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 2. 30 बजे लखोली मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी ।