शीतलराज मुनि का मौन मंगलपाठ जारी, आर्शीवाद लेने श्रावक पहुंच रहे

शीतलराज मुनि का मौन मंगलपाठ जारी, आर्शीवाद लेने श्रावक पहुंच रहे


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 12 अक्टूबर। तपस्वी महात्मा आडा़ आसन त्यागी सूर्य आतापना धारी वचनसिध्दी धारक मौन साधक सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रणेता आराध्य गुरूदेव प,पु, शीतलराज म,सा,का आज मौनसाधना एवं एकांतर तप का 9 वाँ दिवस है आपकी इस तप एवं मौन साधना का समस्त संघ एवं श्रध्दावंत परिवार सुख साता पुछता है आपके पावन चरणों में वंदन है नमन है प्रणाम है आपका आशीर्वाद हम सभी पर बरसता रहे गुरूदेवआप मेट्रो हाईट्स तेलीबाँधा स्थित सुरेश, सुबोध, संदीप सिंघवी के यहाँ सुख साता पूर्वक विराजमान है। प्रतिदिन दोपहर को 3:00बजे गुरुदेव श्री का मौन महामंगलपाठ होता है।

आयोजकों के अनुसार कृपया समय पर पधारकर दर्शन वंदन एवं मंगलपाठ श्रवण करने का भाव रखें। तत्पश्चात सिंघवी परिवार द्वारा स्वल्पाहार का लाभ अवश्य देवें। शीतलराज मुनि का प्रवचन आगामी 23 अक्टूबर के बाद पुन: पुजारी पार्क स्थित मानस भवन में प्रारंभ होने की संभावना है।

Chhattisgarh