महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ के विरोध में लोधी समाज सौंपेगा ज्ञापन

महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ के विरोध में लोधी समाज सौंपेगा ज्ञापन

डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 12 अक्टूबर ।- छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा से की गई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। इस कृत्य को उन्होंने समाज के आत्मसम्मान पर आघात बताते हुए इसे एक निंदनीय और अस्वीकार्य घटना करार दिया।

विष्णु लोधी ने अपने वक्तव्य में कहा, “महारानी अवंतीबाई लोधी हमारे समाज की प्रेरणा स्रोत और वीरता की प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमा से इस प्रकार की छेड़छाड़ हमारी भावनाओं पर हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इस निंदनीय घटना के विरोध में लोधी समाज ने एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है, जिसमें समाज की भावनाओं और मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। विष्णु लोधी इस ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होंगे और समाज के सम्मान की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।

ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन 13/10/24 को वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की शौर्य प्रतिमा ओवर ब्रिज के नीचे खैरागढ़ रोड पर एकत्रित होकर समय 12 बजे दोपहर कोतवाली थाना राजनांदगांव पर किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों और सदस्यों की उपस्थिति होगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करना है, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Chhattisgarh