दल्लीराजहरा(अमर छत्तीसगढ) 13 अक्टूबर ।- लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के माँ गायत्री मंदिर प्रांगण में नारी शक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन श्री राम नवमी उत्सव समिति दल्लीराजहरा के अध्यक्ष विशाल मोटवानी के देखरेख में समाज में नारी शक्तियों एवं उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए 3 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक आयोजन किया गया।
दल्लीराजहरा में पहली ऐसा गरबा महोत्सव हुआ जो कि पूर्व में कभी नहीं हुआ । जिसमें दल्लीराजहरा की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को समाज के बीच मे रखकर नारी शक्ति को उभारने का प्रयास किया। जिसमे रोचक गरबा ड्रेस, भारतीय वेशभूषा, फ्यूजन पोशाक, देश प्रेम, कृष्ण गोपी रास जैसे थीम का आयोजन किया गया।
जिसमें बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ ईयर का पुरस्कार पुष्पा शंडालिये , बेस्ट प्रोफोमर ऑफ ईयर का पुरस्कार साक्षी मोटवानी, बेस्ट गरबा क्वीन ऑफ ईयर का पुरस्कार जानह्वी उदासी को दिया गया। नारी शक्ति गरबा महोत्सव में आये सभी नारी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस सफल कार्यक्रम में जज के रूप में साक्षी खटवानी, स्नेहा दावड़ा, किटी दावड़ा, दीप्ति मैम ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई । इस नारी शक्ति गरबा महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, गोवर्धन दास मोटवानी, सत्या साहू, रमेश जैन उपस्थित थे।
(रवि जयसवाल)