रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 13 अक्टूबर।
नवकार जाप ग्रुप एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर के द्वारा संयुक्त रूप से जैन समाज के साथ (नवकार जाप) प.पू.विनयकुशल मुनि जी म.सा.प .पू. श्री नंदीशेण मुनि जी म.सा. की पावन निश्रा मे रविवार सुबह “विद्यासागर हॉल” में हुआ ।
मैनेजिंग ट्रस्टी नरेंद्र जैन अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव सुजीत जैन, कोषाध्यक्ष -दिलीप जैन ने बताया जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी रायपुर में विराजित गुरुवर मंगल विहार करते हुए श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पहुंचने पर पंचायत ट्रस्ट एवं दिगंबर जैन महिला मंडल के द्वारा मुनि संघ की आरती कर मंगल प्रवेश के लिए श्रीफल भेट किया ।
तत्पश्चात गुरु भगवन ने आदिनाथ,महावीर एवं पार्श्वनाथ वेदी में विराजित सभी प्रतिमाओं के दर्शन करते हुए मुख्य हाल में प्रवेश किया ,कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं आचार्य श्री के चित्र के समक्ष जैन श्री संघ अध्यक्षों एवं वरिष्ठजनों ने दीप प्रवजल्लन करके किया ।
गुरु भगवन ने णमोकार महामंत्र की महिमा बताई और कर्मों की निर्जरा करते हुए कैसे वैराग्य मार्ग में आगे बढ़ते हुए मोक्ष प्राप्त कर सकते है इसका उदाहरण देते कहा आगामी 19 से 23 नवंबर 24 में होने वाले भव्य दीक्षा महोत्सव में दीक्षार्थी श्री अरिहंत बुरड़ को सभा जैसे ही खड़ा कराया हर्ष हर्ष जय जय, जिन शान देव की जय जयकार की ध्वनि से गूंजायमान हो गया।
श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कार्यकारिणी, महिला मंडल के द्वारा दीक्षार्थी , नवकार ग्रुप एवं सकल जैन संघ के उपस्थित पदाधिकारी गणों का जैन स्टॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।