रायपुर बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 15 अक्टूबर।
पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, छ.ग. आदेश की अवमानना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रार को ज्ञापन।
माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा वर्ष 2021 से अधीकृत प्रांतीय महामंत्री एवं छ.ग. प्रदेश के पेंशनर्स एसोसिएशन पंजीयन क्रमांक 1488/2007 के समस्त आजीवन सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष यशवंत देवान ने जानकारी दी है कि –
पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश पंजीयन 1488/2007 विगत 2018 से समानांतर संगठन के चलते रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड सोसायटी छ.ग. द्वारा अपील प्रकरण पर आदेश क्रमांक 393/2018 दिनांक 13.10.2021 के अनुसार श्री गाजी सहित डी.एन. साहू राजनांदगांव की प्रांतीय कार्यकारिणी को निरस्त कर दी है। श्री गाजी के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. में आदेश के विरूद्ध अपील पर ङ्ख.श्च.(ष्ट) 4803 शद्घ 2021 स्थगन आदेश दिनांक 26/11/2021 जारी हुआ।
दिनांक 25 नवंबर 2023 को श्री गाजी का इंतकाल (मृत्यु) होने के बाद स्थगन आदेश के चलते ही डी.एन. साहू राजनांदगांव ने पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश के प्रांताध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दिनांक 28 जुलाई 2024 को प्रांताध्यक्ष निर्वाचित कर दिया। श्री साहू द्वारा माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. के स्थगन आदेश के चलते चुनाव पूर्णत: अवैधानिक है एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है स्थगन आदेश की जानकारी देकर माननीय कलेक्टर जिला राजनांदगांव छ.ग. को जानकारी दी गई।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलनाकर्ता श्री साहू राजनांदगांव एवं डॉ. के.एल. टांडेकर राजनांदगांव के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय की आदेश की अवमानना पर कानूनी कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड संस्थायें छ.ग. को यशवंत देवान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा है।
पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश जिला राजनांदगांव केे कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पी.आर. साव, जिला महामंत्री सुधीर शेण्डे, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, संरक्षक एस.आर. कहरी, प्रचार-प्रसार मंत्री सी.पी. कोसरिया/रमेश भोजवानी, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश साहू, सचिव के.डी. साहू तहसील अध्यक्ष घुमका के.के . दुबे, तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव ज्योतिष राम यादव/मनहरन साहू ए.के. कहर राजू मोहबे, जिला व तहसील के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को दिनांक 20.10.2024, दिन- रविवार दोपहर 12:30 बजे ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर मा. शाला परिसर राजनांदगांव में बैठक रखा गया है, जिसमें आप लोगो की उपस्थिति प्रार्थनीय है प्रांतीय महामंत्री यशवंत देवान का स्वागत व आगामी रणनीति पर चर्चा होगी ।
उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार मंत्री सी.पी. कोसरिया ने दी।