पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव दिनांक 15.09.2023 से सतत संचालित 81वाॅं नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 104 प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षकोें का दीक्षान्त परेड दीपक कुमार झा, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगाॅंव रेंज, राजनाॅंदगाॅंव के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्री भगत 2007 बैच के भा0पु0से0 हैं जिन्होंने जिला-बालोद, महासमुन्द,़ बलोैदाबाजार, बिलासपुर व बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अपना नेतृत्व प्रदान किया है एवं वर्तमान में राजनाॅंदगाॅंव रंेज के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में इस क्षेत्र को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
इस दीक्षान्त समारोह के अवसर पर श्री दीपक कुमार झा ने अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट रूप से कहा कि, बुनियादी प्रशिक्षण की पूर्णता पर श्रेष्ठ दीक्षान्त परेड रही है। आज आपने मातृभूमि की रक्षा तथा देश-सेवा की शपथ ली है। यह अवसर जीवन मंे एक बार ही आता है । मुझे विश्वास है कि आप शपथ के एक-एक शब्द का पूर्ण समर्पित भाव, निष्ठा एवं निष्पक्षता से पालन करेंगे । यह शपथ चुनौतीपूर्ण कार्यों के निष्पादन के समय आपको निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करेगा । इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप सभी प्रशिक्षण उपरांत शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत हुए हैं। आपसे अपेक्षा है कि इस दीक्षान्त समारोह के उपरान्त अपने मूल इकाई में जाकर जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए क्षेत्र के अन्य युवा साथियों के लिए आदर्श स्थापित करेंगे ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनायें देते हुए यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रशिक्षण के दौरान व्ही.आई.पी. एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के आधार पर आप अपने कठिन दायित्वों का सुगमता से निर्वहन करने में सफल हो सकेगें । आपसे अपेक्षा है कि प्रशिक्षण उपरांत समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर संयमित आचरण एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभाग की गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगे, मैं आप सभी एवं आपके परिजनों के भी सार्थक भविष्य की कामना करता हूॅं।
श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनाॅंदगाॅंव द्वारा मुख्य अतिथि के परेड सलामी के उपरान्त प्रशिक्षणार्थी नवआरक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी एवं प्रशिक्षण संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया । प्रशिक्षण विद्यालय के इस 81वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में जो दिनांक 15.09.2023 से संचालित है, इसमें कुल 104 नव आरक्षकों ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसमें जिला सुकमा 56, जिला बीजापुर से 28 एवं जिला दन्तेवाड़ा से 20 नवआरक्षक शामिल हुए हेैं। इनमें 5 नवआरक्षक सीधी भर्ती के 27 अनुकम्पा नियुक्ति से 9 गोपनीय सैनिक एवं 63 सहायक आरक्षक थे।
प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को शस्त्र के साथ ड्रील बिना शस्त्र के ड्रील, अत्याधुनिक हथियारों की हैण्डलिंग, फायरिंग फिल्ड क्राफ्ट एवं जंगल टेक्टिस का गहन प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही कानून एवं अन्य समसामयिक विषयांे पर संस्था के अध्यापकों तथा अतिथि व्याख्याताओं के माध्यम से व्याख्यान कराया गया।साथ ही समय-समय पर राज्य के विभिन्न जिलों में इन्हें कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है।
इस दीक्षान्त परेड कार्यक्रम के अवसर पर संस्था उत्कृष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, राजनाॅंदगाॅंव रेंज के करकमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं चेक प्रदान किया गया एवं संस्था को अमुल्य योगदान देने वाले अतिथियों का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया ।
जिसमें मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक जिला-राजनाॅंदगाॅंव, प्रशान्त कतलम, उपसेनानी, 8वीं वाहिनी छस बल, राजनाॅंदगाॅंव, मुकेश ठाकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनाॅंदगाॅंव, राजकुमार मिंज, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना-रायपुर, राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनाॅंदगाॅव, पुष्पेन्द्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक राजनाॅंदगाॅंव़, रमेश येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा, रायपुर, सुश्री तनुप्रिया ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक, (अजाक/क्राइम) जिला-राजनाॅंदगाॅंव, अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल सेल) राजनाॅंदगाॅंव, राकेश बघेल, उप पुलिस अधीक्षक, पुप्रवि, माना-रायपुर, श्रीमती दीप्ती साहू, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग राजनाॅंदगाॅंव, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, राजनाॅंदगाॅंव, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनाॅंदगाॅंव के मुख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, लोकेश कसेर, रक्षित निरीक्षक राजनाॅंदगांव, उपनिरीक्षक हृदयशंकर प्रजापति, जाकिर अली एवं आरक्षक पुष्पराज ओझा रहे।
कार्यक्रम के अन्त में मोहित गर्ग,पुलिस अधीक्षक जिला-राजनाॅंदगाॅंव एवं गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनाॅंदगाॅंव द्वारा मुख्य अतिथि दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, राजनाॅंदगाॅंव रेंज, राजनाॅंदगाॅंव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के पत्रकार बन्धु, अनेक गणमान्य नागरिक, स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों की सम्मानजनक उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं उनके संस्था नेतृत्व की सराहना की गयी। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाॅफ एवं प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त इनके परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजली येरेवार द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए समस्त अतिथियांे को स्वल्पाहार के लिये आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, हरीश कुमार तिवारी, मुख्य कवायद शिक्षक, पुप्रवि माना, रायपुर, निरीक्षक श्रवण मिश्रा, निरीक्षक किशोर धमगेश, निरीक्षक प्रशांत राहुल, प्रभारी अध्यापन शाखा उपनिरीक्षक सविता एक्का, उप निरीक्षक कमलेश सोनबोईर, श्रीमती वर्षा शर्मा, धर्मेन्द्र थापा, मोहम्मद गुलजार खान, विक्रम सिंह राजपूत सहायक उपनिरीक श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती माधवी साहू सहित संस्था एव विभाग के अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति रही ।
प्रशिक्षणार्थी पुरूस्कार विजेताओं की सूची जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
स0
क्र0 प्रशिक्षणार्थियों का पीटीएस नं0/नाम/जिला/इकाई विषय
01 नव आर0-02/209 सुरेन्द्र कुमार, जिला-सुकमा निशाने बाजी (मस्केट्री) में द्वितीय
02 नव आर0-06/1097 वंजामी विजय, जिला-सुकमा अपराध शास्त्र में प्रथम
03 नव आर0-09/139 चिरंजीव साहू जिला-सुकमा कानून में प्रथम /कम्प्यूटर में प्रथम /छत्तीसगढ़ के शहीद में प्रथम एवंवेश-भूषा एवं परेड में द्वितीय
04 नव आर0-10/1386 सुन्नम नागा जिला-सुकमा 100 मीटर दौड़ में प्रथम
05 नव आर0-11/587 दिनेश कुमार, जिला-सुकमा पुलिस प्रक्रिया में प्रथम
06 नव आर0-18/409, रवा रविन्द्र जिला-सुकमा दोरली गोंडी में प्रथम
07 नव आर0-20/1222, कुहराम लक्ष्मण जिला-सुकमा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय
08 नव आर0-23/855 मड़कम सीताराम, जिला-सुकमा वेश-भूषा एवं परेड में प्रथम
09 नव आर0-30/1068 अजय कुमार मंडावी, जिला-दन्तेवाड़ा नाग0वि0एवं सु0$आतंकवाद में प्रथम
10 नव आर0-34/1320 सोहन तेलम, जिला-बीजापुर निशाने बाजी (मस्केट्री) में द्वितीय
11 नव आर0-56/548 दयालू राम यादव, जिला-दन्तेवाड़ा निशाने बाजी (मस्केट्री) में प्रथम
12 नव आर0-69/1059 माहंगू राम, जिला-सुकमा कानून में प्रथम
13 नव आर0-73/1373 रंजन दास, जिला-सुकमा पुलिस विज्ञान में प्रथम
14 नव आर0-75/399 सुकधर नाग, जिला-दन्तेवाड़ा पुलिस और समाज में प्रथम एवं
पुलिस विज्ञान में प्रथम
15 नव आर0-84/625 बण्डों हिड़मा, जिला-सुकमा निशाने बाजी (मस्केट्री) में द्वितीय
16 नव आर0-87/1376 पुरूषोत्तम जैन, जिला-सुकमा प्रशासन एवं संगठन में प्रथम
17 नव आर0-09/139 चिरंजीव साहू जिला-सुकमा सत्र का परेड कमाण्डर टूआईसी
स्मृति चिन्ह
18 नव आर0-69/1059 माहंगू राम, जिला-सुकमा सत्र का बेस्ट परेड कमाण्डर
स्मृति चिन्ह
19 नव आर0-02/209 सुरेन्द्र कुमार जिला-सुकमा, सत्र का सर्वोत्तम द्वितीय प्रशिक्षणार्थी
स्मृति चिन्ह एवं रू. 3500/- चेक
20 नव आर0-09/139 चिरंजीव साहू जिला-सुकमा सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी
स्मृति चिन्ह एवं रू. 6000/- चेक