बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 27 अक्टूबर 2024// कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पहले घोषित स्थानीय अवकाश में परिवर्तन करते हुए 01 नवंबर (गोवर्धन पूजा) को 12 नवंबर 2024 (देवउठनी एकादशी) मंगलवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने सामान्य पुस्तक परिपत्र के तहत यह निर्णय लिया है। यह अवकाश कोषालय/उप कोषालय एवम बैंकों के लिए लागू नहीं होगा ।
बता दें कि 1 नवंबर को प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। इस आदेश के तहत छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तर और संस्थाएं बंद रहेगी। 1 नवंबर को छुट्टी के आदेश की वजह स्थानीय अवकाशों में परिवर्तन करना पड़ा है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है ।
जानकारी अनुसार दिवाली का यह त्योहार 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को नरक चौदस, 31 अक्टूबर को दिवाली या लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 2 नवंबर को भाई दूज मनाई जाएगी।