राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 29 अक्टूबर ।. जिले में स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच लगातार 14 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के साथ सार्थक दीवाली का आयोजन कर रहा है। मंच के सदस्य 150 से अधिक बच्चों को नए कपड़े, फुलझड़ी और मिठाईयां वितरित कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष जीवन साहू ने बताया कि इनमें 50 से अधिक ऐसे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है और उन्हें भी विशेष सहयोग प्रदान किया जाता है.
बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने में जुटे युवा, अपने खर्च पर मना रहे सार्थक दीवाली
प्रदेशाध्यक्ष जीवन साहू और मंच के अन्य सदस्य अलग-अलग वार्डों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को सामग्री वितरण कर रहे हैं। सभी खर्च मंच के सदस्य स्वयं वहन करते हैं। मीडिया प्रभारी रोहित देवांगन के अनुसार, इस कार्यक्रम में जीवन साहू, संजय शर्मा, रितेश यादव, एस के देवांगन, आदित्य पराते, उदित नारायण, गौरव, अभिषेक, शत्रुघन साहू, मेहुल, देवश्री चावड़ा, पंकज झा, भरत, हरीश और दिनु साहू ने प्रमुख भूमिका निभाई।