नारायणपुर(अमर छत्तीसगढ), 29 अक्टूबर 2024 // लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा सत्र 2024-25 से विज्ञान एवं गणित प्रोत्साहन योजना को छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन हेतु कक्षा 11वीं व 12वीं के पात्र विद्यार्थियों के पंजीयन व सत्यापन हेतु 25 अक्टूबर से लिंक व पोर्टल से आवेदन कर सकते है।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने हेतु कक्षा 11 वीं व 12वीं में विज्ञान मैथेमेटिक्स व बॉयोलाजी संकाय के पात्र विद्यार्थियों का आवेदन स्कूल लॉगिन से किया जाएगा।
विद्यार्थी के कक्षा 10वीं एवं 11वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी ही पात्र होंगे। साथ दिव्यांग विद्यार्थी हेतु 10 प्रतिशत की छूट रहेगा। केवल विज्ञान वर्ग मैथेमेटिक्स व बॉयोलाजी संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
लाभार्थी के बैंक खाते से संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा नेशनल टेलेंट सर्च इग्जाम में चयन हुये विद्यार्थी इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। सभी जानकारी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरा जाना अनिवार्य होगा।