रायपुर.(अमर छत्तीसगढ़) एजाज ढेबर ने महापौर दो वर्ष कार्यकाल पूरा करने पर आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में लगभग डेढ़ वर्ष कोरोनाकाल रहा। निगम ने इस अवधि में भी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने स्वास्थ्य चिकित्सा सुलभ कराने की दिशा में सक्रिय रहा है। नगर निगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्थित व संचालित उद्यानों का जीर्णोद्वार किया जावेगा तथा निगम क्षेत्र को शीघ्र ही टेंकर मुक्त शहर बनाया जावेगा। श्री ढेबर ने कहा दो साल पहले आज के दिन हम लोग निर्वाचित हुए थे. कार्यकाल शुरू होने के बाद हमें कोरोना महामारी का सामना करना प?ा. विषम परिस्थितियों में भी हमने डटकर काम किया.
बूढ़ातालाब कायाकल्प, स्वामी आत्मनाद स्कूल, गोलबाजार उन्नयन, स्मार्ट रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, बस स्टैंड शुरू करना ब?े कार्यों में शामिल रहा. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाया गया. पुरुषों के लिए ब्लू टॉयलेट बनाया जा रहा है. रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 लाना हमारी प्राथमिकता है.
पत्रकार वार्ता के प्रारंभ में निगम एमआईसी वरिष्ठ सदस्य कुमार मेमन ने निगम के दो वर्ष के महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की जानकारियां दी। उपलब्धियां बताई। वहीं दूसरी ओर महापौर श्री ढेबर ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल आज पूरा करने के साथ भावी योजनाओं पर भी अपनी पहल प्रस्तुत की। तुंहर सरकार तुंहर द्वारा सफल अभियान रहा. 48 ह?ार समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया. निगम भवन का नामकरण महात्मा गांधी सदन किया गया. रायपुर के ऐतिहासिक तालाबों को संवारने का काम किया जा रहा है. तालाबों का पानी साफ करने एसटीपी लगाया जा रहा है. उद्यानों के उन्नयन का काम प्रगति पर है. उद्यानों की देखरेख के लिए स्टाफ रखा जाएगा.
राजधानी को टैंकर मुक्त शहर बनाने की दिशा में आगे ब? रहे हैं. राजधानी में धन्वंतरि मेडिकल स्टोर 6 अन्य जगहों पर खोले जायेंगे. कोरोना काल में हमने ऐतिहासिक काम किया. 4 दिनों में इनडोर स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर बनाया गया.
लोगों को घर-घर तक ऑक्सीजन पहुँचने के लिए ऑक्सीजन व्हीकल शुरू किया. हमारे पार्षदों ने जान की परवाह किये बगैर जमीन में उतरकर काम किया. तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों को निगम द्वारा जागरूक किया जा रहा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के लिए जागरूक करेंगे.