फर्जी अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल के पद पर नौकरी, 8 वर्षों से फरार आरोपिया गिरफ्तार

फर्जी अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल के पद पर नौकरी, 8 वर्षों से फरार आरोपिया गिरफ्तार

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 4 नवंबर।

विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि फर्जी B.Lib की के अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल के पद पर नौकरी प्राप्त करने का उपक्रम करना पाए जाने से जिला पंचायत रायपुर के शिकायत पर दिनांक 12.02.2017 को आरोपिया अभ्यर्थी अनुसुइया पटेल के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 34/2017 धारा 420, 468, 471, 467 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रायपुर योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना गोलबाजार पुलिस की विशेष टीम घटित कर आरोपी की पतासाजी हेतू को निर्देशित किया गया था।

विवेचना के दौरान गोलबाजार पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महिला की लगातार खोजबीन पता तलाश किया जा रहा था। की इसी दौरान दिनांक 04.11.2024 को आरोपिया के मिलने से उसके खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से आरोपिया अनुसुइया पटेल पति भूपत पटेल उम्र 33 साल पता तेंदुआ, थाना देवरबीजा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर, स.उ.नि. परशुराम साहू, आरक्षक 1865 नियाज़ खान, आरक्षक 1545 संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आरोपी महिला का नाम पता-
अनुसुइया पटेल पति भूपत पटेल उम्र 33 साल पता तेंदुआ, थाना देवरबीजा, जिला बेमेतरा (छ.ग.)

Chhattisgarh