श्री शीतल राज जी का मंगलवार को महा मौन मांगलिक संचेती परिवार के यहां

श्री शीतल राज जी का मंगलवार को महा मौन मांगलिक संचेती परिवार के यहां

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 4 नवंबर । महातपस्वी संत, आड़ा आसान त्यागी, सूर्य आतपना धारी, महात्मा, वचन सिध्दी धारक,परम पूज्य श्री शीतल राज जी म.सा. की महा मौन मांगलिक दोपहर 2 बजे किरण देवी प्रशांत तृप्ति अक्षत संचेती परिवार “शान्ति रेसीडेन्सी आम्रपाली “ रायपुर में होना है।

आप सभी से अनुरोध है सह परिवार पधार कर महामांगलिक श्रवण कर धर्म आराधना से जुड़ने हेतु सादर भावभरा आमंत्रण है।

मांगलिक पश्चात्‌ स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है आपसे सहनम्र निवेदन अतिथि सेवा का लाभ अवश्य प्रदान करेI

Chhattisgarh