मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में स्थित प्रसाद की 10 दुकाने शार्ट सर्किट से जली

मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में स्थित प्रसाद की 10 दुकाने शार्ट सर्किट से जली


डोंगरगढ़।(अमर छत्तीसगढ़) पहाड़ पर स्थित बम्लेश्वरी परिसर में संचालित प्रसाद की दुकानों में बीती रात्रि को शार्टसर्किट से आग लग गई। विद्युत खंबे में स्पार्किंग हो रहा था। सर्किट ही स्पार्क हो गया। खंबे में इस प्रकार की समस्या की शिकायत पहले भी दुकानवालों एवं ट्रस्ट समिति ने किया था। विद्युत मंडल ठीक भी करता रहा है। बताया जाता है कि सभी दुकानें छोटी छोटी थी, जहां मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ावे के रूप में उपयोग की जाने वाली पूजन सामग्री नारियल इत्यादि था। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। 
जिले के डोंगरगढ़ में पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर सीढिय़ों में लगने वाली 10 प्रसाद की दुकान बीती रात्रि को जलने की घटना की जानकारी देते हुए मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि घटना लगभग दो बजे के बाद की है। खंबे में गड़बड़ी को लेकर पूर्व में भी जानकारी विद्युत मंडल को दी थी। उन्होंने ने ठीक भी किया। लेकिन बीती रात्रि को लगभग दो बजे या उसके बाद सर्किट स्पार्क होने से  पास में स्थित पूजा सामाग्री की छोटी छोटी दुकानें जिनकी संख्या लगभग 10 है। जल गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ बजे रात्रि तक चौकीदार भी उस क्षेत्र में घुम रहा था। घटना संभवत 2 बजे के बाद की बात है। विद्युत मंडल घटना स्थल पहुंचकर अपना काम कर रहा है।  अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 3 वर्ष पूर्व 10-12 दुकानें शार्ट सर्किट से जल गई थी। 

Chhattisgarh