314 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त

314 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त

कवर्धा (अमर छत्तीसगढ),14 नवंबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए बनाई गई संयुक्त टीम ने आज गुरुवार को पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम रहमान काँपा स्थित लघुवनोपजन नाका पर बड़ी कर्यवाही करते हुए 314 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त किया।


जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि खाद्य और मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा वनोपज जांच नाका रहमानकांपा विकासखण्ड पंडरिया में वाहन क्रमांक सीजी 16 सी एल 1676 में 734 बोरी (314 क्विंटल)अवैध धान का परिवहन करना पाया गया। वाहन में मध्य प्रदेश से राजनांदगांव धान परिवहन किया जा रहा था। पूरा मामला अंतराज्यीय धान परिवहन का है धान की संपूर्ण मात्रा ट्रक में लोड सहित आगामी आदेश पर्यंत तक मंडी परिसर कृषि उपज मंडी पंडरिया जिला कबीरधाम की अभिरक्षा में रखा गया है।

Chhattisgarh