राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 नवंबर। नित नई ऊँचाईयों की बूलंदियों की ओर अग्रसर जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ के विशाल ऑडिटोरियम सभागार में तृतीय राज्य स्तरीय सुंदरकाण्ड गायन एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्र’जवलन, पूजा अराधना के साथ हनुमान चालीसा पाठ एवं श्रीराम स्तुति से किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन जी द्वारा किया गया।
जिसमें उन्होंने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों में चरित्र बल व नैतिक बल विकसित हो, विद्यार्थी श्रीराम की तरह मर्यादित जीवन जीए, श्रीराम के आदर्श को आत्मसात कर जीवन की सार्थकता को सिद्ध करें।
उक्त आयोजन में विभिन्न जिलों से लगभग 15 स्कूलों से विद्यार्थी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। सम्पूर्ण आयोजन बेहद प्रभावी रहा। ऑडिटोरियम सभागार को सुन्दर कलाकृति से सजाया गया जहां सम्पूर्ण वातावरण राममय नजर आ रहा था। जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण में गजब उत्साह का माहौल था। निरंतर तालियों की गड़गड़ाहट प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करती रही।
आयोजन में स्पांसर के रूप में सहयोगी थे- बैंक आॅफ बड़ौदा, रत्न सागर, बंधन बैंक, सुमीत बाजार, एसआईबी लाईफ, कम्प्यूटर साल्युशन, नवनीत, संजय बुक सेलर्स, गुड लक पब्लिकेशंस लिमिटेड, ग्रीन अर्थ, डॉ.शोभा श्रीवास्तव एवं नोहर दास साहू।
संयोजक के रूप में शिक्षक मनीष सुराना, सुश्री पलक लोहिया, श्रीमती वाणी मुदिराज, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजलि सोनवानी एवं श्रीमती सीमा गायधने द्वारा किया गया।
वीडियोग्राफी आशीष सोनवानी, याददास साहू एवं शिक्षक विमल शर्मा द्वारा किया गया। इसमें नृत्य निर्देशक के रूप में योगदान था शिक्षिका श्रीमती भारती यादव, संगीत शिक्षक दिनेश साहू, प्रशांत कुशवाहा का सहयोग रहा। तकनीकी सहायक राहुल जैन थे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई रही जिन्हें 7001 रूपए नगद राशि, द्वितीय स्थान पर युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव 5001 रूपए नगद, तृतीय स्थान पर अजीज पब्लिक स्कूल राजनांदगांव रही जिन्हें 3001 रूपए नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसक साथ ही स्पर्धा में प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 1100 रुपए की राशि भेंट की गई।